Virat Kohli – Rozana Khabar https://rozanakhabar.live Tue, 18 Mar 2025 02:49:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 वह लंबे समय तक…, रजत पाटीदार के RCB का कप्तान बनने पर आया विराट कोहली का पहला रिएक्शन https://rozanakhabar.live/2025/03/18/he-came-to-virat-kohlis-first-reaction-when-he-became-the-captain-of-rcb-for-a-long-time/ https://rozanakhabar.live/2025/03/18/he-came-to-virat-kohlis-first-reaction-when-he-became-the-captain-of-rcb-for-a-long-time/#respond Tue, 18 Mar 2025 02:49:18 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142815 भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नए कप्तान रजत पाटीदार का पूरा समर्थन किया है. कोहली का मानना है कि पाटीदार लंबे समय तक टीम का नेतृत्व कर सकते हैं और फ्रेंचाइज़ी को सफलता दिलाने में सक्षम हैं. रजत पाटीदार ने फाफ डु प्लेसिस की जगह ली है, जो इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं. कोहली, जो 2008 से RCB का हिस्सा हैं, विराट कोहली कप्तान के रूप में एक लंबा कार्यकाल पूरा किया और अब भी टीम के अहम खिलाड़ी बने हुए हैं. RCB के अनबॉक्स इवेंट में कोहली ने प्रशंसकों से कहा, “यह खिलाड़ी लंबे समय तक टीम की कमान संभालेगा. वह शानदार काम करेगा और इसमें कप्तानी के सभी गुण मौजूद हैं.”

आरसीबी को आईपीएल खिताब की तलाश  

RCB अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है, लेकिन कोहली को इस बार उम्मीद है. उन्होंने कहा, “18 साल से इस टीम का हिस्सा रहकर मुझे गर्व महसूस होता है. इस बार हमारे पास बेहतरीन टीम है और मैं इस सीजन को लेकर बहुत उत्साहित हूं.” टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोहली के लिए यह पहला आईपीएल सीजन होगा. वहीं, पाटीदार ने कप्तानी मिलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि RCB उनके लिए हमेशा से खास रही है.

रजत पाटीदार RCB के छठे कप्तान बने हैं. उनसे पहले राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस इस भूमिका में रह चुके हैं. RCB के प्रदर्शन की बात करें तो टीम तीन बार (2009, 2011, 2016) फाइनल में पहुंची है और नौ बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. इस बार फैंस को उम्मीद है कि पाटीदार की कप्तानी में टीम पहली बार खिताब जीत सकती है.

रजत पाटीदार 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ईडन गार्डन्स में अपना पहला मैच RCB के कप्तान के रूप में खेलेंगे. उन्होंने भारत के लिए एक वनडे और तीन टेस्ट खेले हैं, लेकिन आईपीएल में अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. RCB से जुड़े उनके सफर की बात करें तो 2021 में 20 लाख रुपये में टीम में शामिल हुए थे और 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, 2023 में चोट के कारण नहीं खेल सके, लेकिन 2024 में 395 रन बनाकर वापसी की.

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/18/he-came-to-virat-kohlis-first-reaction-when-he-became-the-captain-of-rcb-for-a-long-time/feed/ 0 142815
Virat Kohli की पहली कार कौन-सी थी? 2008 में खरीदी थी टाटा की यह धांसू गाड़ी https://rozanakhabar.live/2025/03/01/which-was-the-first-car-of-virat-kohli-in-2008-this-dhansu-car-of-tata/ https://rozanakhabar.live/2025/03/01/which-was-the-first-car-of-virat-kohli-in-2008-this-dhansu-car-of-tata/#respond Sat, 01 Mar 2025 02:59:11 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142348 विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हैं. विराट का नाम देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में आता है. इस समय चैंपियन ट्रॉफी चल रही है, जिसमें 23 जनवरी को हुए भारत और पाकिस्तान के मैच में विराट कोहली ने शतक जड़ते हुए देश को जीत दिलाई. लेकिन क्या आप जानते हैं विराट कोहली ने सबसे पहली कार कौन सी खरीदी थी और आज के समय में उस कार की कीमत क्या है, आइए जानते हैं.

विराट कोहली की सबसे पहली कार

विराट कोहली की सबसे पहली कार टाटा सफारी थी. क्रिकेटर खुद स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुके हैं. विराट के इस गाड़ी को खरीदने के पीछे की भी एक वजह थी. कोहली ने इंटरव्यू में बताया कि सफारी उस टाइम पर ऐसी गाड़ी थी कि सड़क पर चलेगी तो जो सामने से आएगा, वो खुद ही साइड हो जाएगा. विराट इस कार की बेहतर रोड प्रीसेंस की वजह से ही इसे खरीदना चाहते थे.

डीजल की जगह डलवा लिया पेट्रोल

विराट कोहली ने इसी इंटरव्यू में बताया कि एक बार जब वो और उनके भाई टाटा सफारी में ड्राइव पर निकले तो इस गाड़ी को लेकर वे फ्यूल पंप पर पहुंचे. वहां पहुंचकर जब उन्होंने गाड़ी में फ्यूल डलवाया तो उस गाड़ी में उन्होंने गलती से डीजल की जगह पेट्रोल डलवा लिया था.

Tata Safari की कीमत

टाटा सफारी आज भी भारतीय मार्केट में शामिल है. इस गाड़ी के टोटल 32 वेरिएंट्स बाजार में हैं. ये कार छह कलर ऑप्शन के साथ आती है. टाटा सफारी की एक्स-शोरूम प्राइस 15.50 लााख रुपये से शुरू है. टाटा की इस कार को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है. इस गाड़ी में वॉयस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ के साथ कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/01/which-was-the-first-car-of-virat-kohli-in-2008-this-dhansu-car-of-tata/feed/ 0 142348
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेंगे 3 भारतीय दिग्गज, आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी https://rozanakhabar.live/2025/02/16/3-indian-legends-will-retire-after-champions-trophy/ Sun, 16 Feb 2025 03:19:56 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=141491 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जा रहा है, लेकिन टीम इंडिया के मैच दुबई में खेले जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाएगा, लेकिन भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. जिसके लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम 15 फरवरी को मुंबई से दुबई के लिए रवाना हो चुकी है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में तीन दिन बाकी हैं. इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. कहा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी इन तीनों अनुभवी खिलाड़ियों के लिए आखिरी आईसीसी इवेंट साबित हो सकती है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित-विराट-जडेजा का ‘द एंड’?

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि वर्ल्ड कप 2027 अभी काफी दूर है, लेकिन ऐसा लगता है कि खुद खिलाड़ी भी मानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के लिए यह आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होने की पूरी संभावना है.

आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि सवाल यह नहीं है कि ये खिलाड़ी 2027 तक खेल सकते हैं या नहीं, बल्कि असली सवाल यह है कि भारतीय क्रिकेट इन तीनों के बिना कैसा होगा. उन्होंने समझाया कि किसी खिलाड़ी की उम्र मायने नहीं रखती, बल्कि यह देखना जरूरी होता है कि टीम को उनकी सेवाओं की जरूरत कब तक है.

रोहित-विराट-जडेजा ने एक साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की ऐतिहासिक जीत के तुरंत बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. अब जब ये तीनों अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए हैं तो सवाल उठने लगे हैं कि क्या ये तिकड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लेगी? आपको बता दें कि विराट कोहली और रवींद्र जडेजा 36 साल के हैं, जबकि रोहित शर्मा 37 साल के हैं.

]]>
141491
विराट कोहली की चोट पर बड़ा अपडेट, क्या वह दूसरा वनडे खेल पाएंगे या नहीं ? https://rozanakhabar.live/2025/02/07/big-update-on-virat-kohlis-injury/ Fri, 07 Feb 2025 03:43:32 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=141169 विराट कोहली ने घुटने में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच नहीं खेला था. यह अच्छी बात रही कि विराट के प्लेइंग इलेवन में ना होने के बावजूद टीम इंडिया ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया है. मुकाबले में गिल ने 87 रनों की मैच विनिंग पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस बीच विराट कोहली की फिटनेस और कटक में होने वाले दूसरे वनडे मैच में उनके खेलने पर बड़ा अपडेट सामने आया है.

मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए शुभमन गिल ने बताया कि विराट कोहली को घुटने में सूजन आई थी और वो मुकाबला खेले जाने से पिछले दिन शाम के अभ्यास सत्र से पहले तक फिट महसूस कर रहे थे. गिल ने कहा, “जब हम सुबह उठे तो पता चला कि विराट को घुटने में हल्की सूजन थी. वो पिछली शाम अभ्यास सत्र तक फिट महसूस कर रहे थे. वो अगले मैच तक बिल्कुल फिट हो जाएंगे.” यह विराट कोहली के करियर के उन चुनिंदा मैचों में से एक है जब विराट को चोट के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा है.

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव पर बोले शुभमन गिल

विराट कोहली वनडे मैचों में तीसरे क्रम पर बैटिंग करते हैं, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ गिल ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी की. बल्लेबाजी क्रम में बदलाव पर शुभमन गिल ने कहा, “मैं टेस्ट मैचों में तीसरे क्रम पर बैटिंग करता हूं, इसलिए यह मेरे लिए ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं था, लेकिन हां परिस्थितियां थोड़ी अलग जरूर थीं. आप नंबर-3 पर बैटिंग कर रहे हैं और शुरुआती विकेट जल्दी गिर जाते हैं तो उन्हें परिस्थिति अनुसार बैटिंग करनी होती है.”

पहले वनडे मैच में 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गए थे. 19 रन के स्कोर तक जायसवाल और रोहित, दोनों आउट हो चुके थे. ऐसे में गिल ने 87 रन की पारी खेल भारत को हार के मुंह में जाने से बचाया था.

]]>
141169
हिमांशु सांगवान को बस ड्राइवर ने ऐसी क्या सलाह दी थी, जिसके बाद विराट कोहली का डंडा उड़ा दिया https://rozanakhabar.live/2025/02/04/what-advice-did-the-bus-driver-give-to-himanshu-sangwan/ Tue, 04 Feb 2025 03:41:41 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=140989 काफी आलोचनाओं के बाद आखिरकार विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में मैच खेला. लेकिन यहां भी उनका बल्ला खामोश रहा. विराट कोहली ने 30 जनवरी से 1 फरवरी तक रेलवे के खिलाफ दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी मैच खेला. जिसमें उन्होंने सिर्फ 6 रन बनाए और उनका विकेट हिमांशु सांगवान ने लिया. जिसके बाद हिमांशु सुर्खियों में आ गए. अब हिमांशु ने विराट के विकेट लेने के पीछे की कहानी बताई है जो बेहद चौंकाने वाला खुलासा है.

हिमांशु ने शेयर की विराट के विकेट के पीछे की कहानी

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में हिमांशु सांगवान ने बताया, “मैच से पहले चर्चा थी कि विराट कोहली और ऋषभ पंत दिल्ली के लिए खेल सकते हैं. बाद में पता चला कि ऋषभ नहीं खेलेंगे लेकिन विराट खेलेंगे और मैच लाइव स्ट्रीम होगा. हमारी टीम के हर सदस्य ने मुझसे कहा कि मुझे विराट का विकेट लेना चाहिए.”

सबसे दिलचस्प बात यह थी कि हिमांशु सांगवान को विराट कोहली को आउट करने की सलाह किसी कोच या सीनियर खिलाड़ी ने नहीं, बल्कि टीम बस के ड्राइवर ने दी थी. हिमांशु ने कहा, “बस ड्राइवर ने मुझसे कहा कि विराट कोहली को चौथे-पांचवें स्टंप के बाहर गेंद डालो, तो वे आउट हो जाएंगे. मुझे खुद पर भरोसा था. मैंने अपनी ताकत पर ध्यान दिया और अंत में उनका विकेट हासिल कर लिया.”

हिमांशु सांगवान की स्ट्रगल स्टोरी

विराट कोहली का विकेट लेकर रातोंरात चर्चा में आए हिमांशु सांगवान के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. वह 13-14 साल की उम्र में अपना घर छोड़कर दिल्ली आए थे और पिछले 15 सालों से किराए के मकान में रह रहे हैं. क्रिकेट के जुनून ने उन्हें हर मुश्किल से लड़ने की हिम्मत दी.

हिमांशु सांगवान ने अपने संघर्ष के बारे में कहा, “यह सफर आसान नहीं था. जब मैं दिल्ली आया, तब बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी. जिस परिवार के साथ मैं रहता हूं, उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया. वे मेरे बुरे प्रदर्शन के समय भी मेरे साथ खड़े रहे.”

]]>
140989