VIRAT KOHLI FIRST CAR NAME – Rozana Khabar https://rozanakhabar.live Sat, 01 Mar 2025 02:59:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 Virat Kohli की पहली कार कौन-सी थी? 2008 में खरीदी थी टाटा की यह धांसू गाड़ी https://rozanakhabar.live/2025/03/01/which-was-the-first-car-of-virat-kohli-in-2008-this-dhansu-car-of-tata/ https://rozanakhabar.live/2025/03/01/which-was-the-first-car-of-virat-kohli-in-2008-this-dhansu-car-of-tata/#respond Sat, 01 Mar 2025 02:59:11 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142348

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हैं. विराट का नाम देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में आता है. इस समय चैंपियन ट्रॉफी चल रही है, जिसमें 23 जनवरी को हुए भारत और पाकिस्तान के मैच में विराट कोहली ने शतक जड़ते हुए देश को जीत दिलाई. लेकिन क्या आप जानते हैं विराट कोहली ने सबसे पहली कार कौन सी खरीदी थी और आज के समय में उस कार की कीमत क्या है, आइए जानते हैं.

विराट कोहली की सबसे पहली कार

विराट कोहली की सबसे पहली कार टाटा सफारी थी. क्रिकेटर खुद स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुके हैं. विराट के इस गाड़ी को खरीदने के पीछे की भी एक वजह थी. कोहली ने इंटरव्यू में बताया कि सफारी उस टाइम पर ऐसी गाड़ी थी कि सड़क पर चलेगी तो जो सामने से आएगा, वो खुद ही साइड हो जाएगा. विराट इस कार की बेहतर रोड प्रीसेंस की वजह से ही इसे खरीदना चाहते थे.

डीजल की जगह डलवा लिया पेट्रोल

विराट कोहली ने इसी इंटरव्यू में बताया कि एक बार जब वो और उनके भाई टाटा सफारी में ड्राइव पर निकले तो इस गाड़ी को लेकर वे फ्यूल पंप पर पहुंचे. वहां पहुंचकर जब उन्होंने गाड़ी में फ्यूल डलवाया तो उस गाड़ी में उन्होंने गलती से डीजल की जगह पेट्रोल डलवा लिया था.

Tata Safari की कीमत

टाटा सफारी आज भी भारतीय मार्केट में शामिल है. इस गाड़ी के टोटल 32 वेरिएंट्स बाजार में हैं. ये कार छह कलर ऑप्शन के साथ आती है. टाटा सफारी की एक्स-शोरूम प्राइस 15.50 लााख रुपये से शुरू है. टाटा की इस कार को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है. इस गाड़ी में वॉयस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ के साथ कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/01/which-was-the-first-car-of-virat-kohli-in-2008-this-dhansu-car-of-tata/feed/ 0 142348