Railways Vs Delhi – Rozana Khabar https://rozanakhabar.live Tue, 04 Feb 2025 03:41:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 हिमांशु सांगवान को बस ड्राइवर ने ऐसी क्या सलाह दी थी, जिसके बाद विराट कोहली का डंडा उड़ा दिया https://rozanakhabar.live/2025/02/04/what-advice-did-the-bus-driver-give-to-himanshu-sangwan/ Tue, 04 Feb 2025 03:41:41 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=140989 काफी आलोचनाओं के बाद आखिरकार विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में मैच खेला. लेकिन यहां भी उनका बल्ला खामोश रहा. विराट कोहली ने 30 जनवरी से 1 फरवरी तक रेलवे के खिलाफ दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी मैच खेला. जिसमें उन्होंने सिर्फ 6 रन बनाए और उनका विकेट हिमांशु सांगवान ने लिया. जिसके बाद हिमांशु सुर्खियों में आ गए. अब हिमांशु ने विराट के विकेट लेने के पीछे की कहानी बताई है जो बेहद चौंकाने वाला खुलासा है.

हिमांशु ने शेयर की विराट के विकेट के पीछे की कहानी

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में हिमांशु सांगवान ने बताया, “मैच से पहले चर्चा थी कि विराट कोहली और ऋषभ पंत दिल्ली के लिए खेल सकते हैं. बाद में पता चला कि ऋषभ नहीं खेलेंगे लेकिन विराट खेलेंगे और मैच लाइव स्ट्रीम होगा. हमारी टीम के हर सदस्य ने मुझसे कहा कि मुझे विराट का विकेट लेना चाहिए.”

सबसे दिलचस्प बात यह थी कि हिमांशु सांगवान को विराट कोहली को आउट करने की सलाह किसी कोच या सीनियर खिलाड़ी ने नहीं, बल्कि टीम बस के ड्राइवर ने दी थी. हिमांशु ने कहा, “बस ड्राइवर ने मुझसे कहा कि विराट कोहली को चौथे-पांचवें स्टंप के बाहर गेंद डालो, तो वे आउट हो जाएंगे. मुझे खुद पर भरोसा था. मैंने अपनी ताकत पर ध्यान दिया और अंत में उनका विकेट हासिल कर लिया.”

हिमांशु सांगवान की स्ट्रगल स्टोरी

विराट कोहली का विकेट लेकर रातोंरात चर्चा में आए हिमांशु सांगवान के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. वह 13-14 साल की उम्र में अपना घर छोड़कर दिल्ली आए थे और पिछले 15 सालों से किराए के मकान में रह रहे हैं. क्रिकेट के जुनून ने उन्हें हर मुश्किल से लड़ने की हिम्मत दी.

हिमांशु सांगवान ने अपने संघर्ष के बारे में कहा, “यह सफर आसान नहीं था. जब मैं दिल्ली आया, तब बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी. जिस परिवार के साथ मैं रहता हूं, उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया. वे मेरे बुरे प्रदर्शन के समय भी मेरे साथ खड़े रहे.”

]]>
140989