IPL – Rozana Khabar https://rozanakhabar.live Tue, 18 Mar 2025 02:49:18 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 वह लंबे समय तक…, रजत पाटीदार के RCB का कप्तान बनने पर आया विराट कोहली का पहला रिएक्शन https://rozanakhabar.live/2025/03/18/he-came-to-virat-kohlis-first-reaction-when-he-became-the-captain-of-rcb-for-a-long-time/ https://rozanakhabar.live/2025/03/18/he-came-to-virat-kohlis-first-reaction-when-he-became-the-captain-of-rcb-for-a-long-time/#respond Tue, 18 Mar 2025 02:49:18 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142815 भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नए कप्तान रजत पाटीदार का पूरा समर्थन किया है. कोहली का मानना है कि पाटीदार लंबे समय तक टीम का नेतृत्व कर सकते हैं और फ्रेंचाइज़ी को सफलता दिलाने में सक्षम हैं. रजत पाटीदार ने फाफ डु प्लेसिस की जगह ली है, जो इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं. कोहली, जो 2008 से RCB का हिस्सा हैं, विराट कोहली कप्तान के रूप में एक लंबा कार्यकाल पूरा किया और अब भी टीम के अहम खिलाड़ी बने हुए हैं. RCB के अनबॉक्स इवेंट में कोहली ने प्रशंसकों से कहा, “यह खिलाड़ी लंबे समय तक टीम की कमान संभालेगा. वह शानदार काम करेगा और इसमें कप्तानी के सभी गुण मौजूद हैं.”

आरसीबी को आईपीएल खिताब की तलाश  

RCB अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है, लेकिन कोहली को इस बार उम्मीद है. उन्होंने कहा, “18 साल से इस टीम का हिस्सा रहकर मुझे गर्व महसूस होता है. इस बार हमारे पास बेहतरीन टीम है और मैं इस सीजन को लेकर बहुत उत्साहित हूं.” टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोहली के लिए यह पहला आईपीएल सीजन होगा. वहीं, पाटीदार ने कप्तानी मिलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि RCB उनके लिए हमेशा से खास रही है.

रजत पाटीदार RCB के छठे कप्तान बने हैं. उनसे पहले राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस इस भूमिका में रह चुके हैं. RCB के प्रदर्शन की बात करें तो टीम तीन बार (2009, 2011, 2016) फाइनल में पहुंची है और नौ बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. इस बार फैंस को उम्मीद है कि पाटीदार की कप्तानी में टीम पहली बार खिताब जीत सकती है.

रजत पाटीदार 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ईडन गार्डन्स में अपना पहला मैच RCB के कप्तान के रूप में खेलेंगे. उन्होंने भारत के लिए एक वनडे और तीन टेस्ट खेले हैं, लेकिन आईपीएल में अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. RCB से जुड़े उनके सफर की बात करें तो 2021 में 20 लाख रुपये में टीम में शामिल हुए थे और 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, 2023 में चोट के कारण नहीं खेल सके, लेकिन 2024 में 395 रन बनाकर वापसी की.

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/18/he-came-to-virat-kohlis-first-reaction-when-he-became-the-captain-of-rcb-for-a-long-time/feed/ 0 142815
IPL 2025 से पहले LSG को लगा बड़ा झटका, मयंक यादव आईपीएल के पहले हाफ से बाहर! https://rozanakhabar.live/2025/03/11/lsg-got-a-big-shock-before-ipl-2025-mayank-yadav-out-of-the-first-half-of-ipl/ https://rozanakhabar.live/2025/03/11/lsg-got-a-big-shock-before-ipl-2025-mayank-yadav-out-of-the-first-half-of-ipl/#respond Tue, 11 Mar 2025 03:19:59 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142607 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब बारी है क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग यानी आईपीएल की. आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर दी हैं. इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. लखनऊ सुपर जायंट्स का एक स्टार खिलाड़ी फिलहाल चोट से जुझ रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में कई मैच मिस करने वाले हैं. इस खिलाड़ी ने एलएसजी ने मेगा ऑक्शन से पहले करोड़ों रुपए खर्च करके रिटेन किया था.

IPL 2025 से पहले LSG के लिए बुरी खबर

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव अभी भी अपनी चोट से उभर नहीं सके हैं. मयंक पिछले अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20I डेब्यू सीरीज में चोटिल हो गए थे. वह कमर की चोट से जूझ रहे हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मयंक यादव आईपीएल 2025 के पहले हाफ से बाहर रहेंगे, यानी वह लगभग 7 मैच नहीं खेल पाएंगे. मयंक ने हाल ही में बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी फिर से शुरू की है. अगर वह गेंदबाजी कार्यभार बढ़ाने के साथ-साथ सभी फिटनेस मापदंडों को पूरा करते हैं, तो वह आईपीएल के दूसरे हाफ में खेल सकते हैं.

IPL 2024 में भी साइड स्ट्रेन ने किया परेशान

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2024 सीजन से पहले मयंक यादव को एक अनकैप्ड तेज गेंदबाज के रूप में 20 लाख रुपए में खरीदा गया था. इस दौरान उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वह लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. लेकिन वह आईपीएल 2024 में 4 मैच ही खेल सके थे. इसके बाद वह साइड स्ट्रेन के चलते बाहर हो गए थे. फिर रिहैब के दौरान उन्हें एक और चोट लग गई थी.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने खेला बड़ा दांव

मयंक यादव भले ही चोट से चलते पिछले सीजन में 4 मैच ही खेल सके थे, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन पर भरोसा दिखाया था. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. लेकिन टूर्नामेंट के पहले हाफ में मयंक की अनुपलब्धता एलएसजी के लिए बड़ा झटका है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने अभी तक मयंक की वापसी के लिए कोई निश्चित तारीख तय नहीं की है और ना ही बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर मयंक की चोट के बारे में जानकारी साझा की है.

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/11/lsg-got-a-big-shock-before-ipl-2025-mayank-yadav-out-of-the-first-half-of-ipl/feed/ 0 142607