IND Vs ENG 1st Odi – Rozana Khabar https://rozanakhabar.live Fri, 07 Feb 2025 03:43:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 विराट कोहली की चोट पर बड़ा अपडेट, क्या वह दूसरा वनडे खेल पाएंगे या नहीं ? https://rozanakhabar.live/2025/02/07/big-update-on-virat-kohlis-injury/ Fri, 07 Feb 2025 03:43:32 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=141169 विराट कोहली ने घुटने में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच नहीं खेला था. यह अच्छी बात रही कि विराट के प्लेइंग इलेवन में ना होने के बावजूद टीम इंडिया ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया है. मुकाबले में गिल ने 87 रनों की मैच विनिंग पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस बीच विराट कोहली की फिटनेस और कटक में होने वाले दूसरे वनडे मैच में उनके खेलने पर बड़ा अपडेट सामने आया है.

मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए शुभमन गिल ने बताया कि विराट कोहली को घुटने में सूजन आई थी और वो मुकाबला खेले जाने से पिछले दिन शाम के अभ्यास सत्र से पहले तक फिट महसूस कर रहे थे. गिल ने कहा, “जब हम सुबह उठे तो पता चला कि विराट को घुटने में हल्की सूजन थी. वो पिछली शाम अभ्यास सत्र तक फिट महसूस कर रहे थे. वो अगले मैच तक बिल्कुल फिट हो जाएंगे.” यह विराट कोहली के करियर के उन चुनिंदा मैचों में से एक है जब विराट को चोट के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा है.

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव पर बोले शुभमन गिल

विराट कोहली वनडे मैचों में तीसरे क्रम पर बैटिंग करते हैं, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ गिल ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी की. बल्लेबाजी क्रम में बदलाव पर शुभमन गिल ने कहा, “मैं टेस्ट मैचों में तीसरे क्रम पर बैटिंग करता हूं, इसलिए यह मेरे लिए ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं था, लेकिन हां परिस्थितियां थोड़ी अलग जरूर थीं. आप नंबर-3 पर बैटिंग कर रहे हैं और शुरुआती विकेट जल्दी गिर जाते हैं तो उन्हें परिस्थिति अनुसार बैटिंग करनी होती है.”

पहले वनडे मैच में 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गए थे. 19 रन के स्कोर तक जायसवाल और रोहित, दोनों आउट हो चुके थे. ऐसे में गिल ने 87 रन की पारी खेल भारत को हार के मुंह में जाने से बचाया था.

]]>
141169