IND Vs AUS – Rozana Khabar https://rozanakhabar.live Tue, 04 Mar 2025 03:31:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे है या नहीं? जानें बारिश होने पर क्या है ICC का नियम https://rozanakhabar.live/2025/03/04/india-australia-is-reserved-for-the-semi-finals-or-not-know-what-is-the-rule-of-icc-when-it-rains/ https://rozanakhabar.live/2025/03/04/india-australia-is-reserved-for-the-semi-finals-or-not-know-what-is-the-rule-of-icc-when-it-rains/#respond Tue, 04 Mar 2025 03:31:46 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142460 दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नॉकआउट स्टेज में पहुंच गया है। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी। 4 मार्च को यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर होगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होगा। यह टूर्नामेंट अभी तक बारिश से प्रभावित रहा है। कुल तीन मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया।

सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाना है, जहां बारिश के कारण मैच रद्द होने की संभावना न के बराबर है। हालांकि, अगर सेमीफाइनल में वाकई बारिश होती है तो मैच को उसी दिन पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी। अगर ऐसा संभव नहीं होता है तो मैच रिजर्व डे पर वहीं से शुरू होगा, जहां से इसे रोका गया था। दोनों सेमीफाइनल के साथ ही फाइनल के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है।

रिजर्व डे में भी नतीजा नहीं आया तो?

अगर रिजर्व डे पर सेमीफाइनल मुकाबला का नतीजा नहीं निकलता है तो कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंची? आईसीसी के नियम के अनुसार ऐसा होता है तो ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम अगले राउंड में पहुंचेगी। भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर थी जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर। मैच नहीं होने की स्थिति में भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा जबकि ऑस्ट्रेलिया का सफर समाप्त हो जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पलड़ा भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में चार मुकाबले हुए हैं। इसमें टीम इंडिया ने 2 जीत हासिल की जबकि ऑस्ट्रेलिया को एक जीत मिली। एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था। भारत को ऑस्ट्रेलिया पर दोनों जीत नॉकआउट मुकाबलों में मिली है। 1998 और 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अब करीब 25 साल बाद दोनों टीमें एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट में भिड़ेंगी।

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/04/india-australia-is-reserved-for-the-semi-finals-or-not-know-what-is-the-rule-of-icc-when-it-rains/feed/ 0 142460