ICC Champions Trophy 2025 – Rozana Khabar https://rozanakhabar.live Tue, 04 Mar 2025 03:31:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे है या नहीं? जानें बारिश होने पर क्या है ICC का नियम https://rozanakhabar.live/2025/03/04/india-australia-is-reserved-for-the-semi-finals-or-not-know-what-is-the-rule-of-icc-when-it-rains/ https://rozanakhabar.live/2025/03/04/india-australia-is-reserved-for-the-semi-finals-or-not-know-what-is-the-rule-of-icc-when-it-rains/#respond Tue, 04 Mar 2025 03:31:46 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142460

दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नॉकआउट स्टेज में पहुंच गया है। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी। 4 मार्च को यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर होगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होगा। यह टूर्नामेंट अभी तक बारिश से प्रभावित रहा है। कुल तीन मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया।

सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाना है, जहां बारिश के कारण मैच रद्द होने की संभावना न के बराबर है। हालांकि, अगर सेमीफाइनल में वाकई बारिश होती है तो मैच को उसी दिन पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी। अगर ऐसा संभव नहीं होता है तो मैच रिजर्व डे पर वहीं से शुरू होगा, जहां से इसे रोका गया था। दोनों सेमीफाइनल के साथ ही फाइनल के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है।

रिजर्व डे में भी नतीजा नहीं आया तो?

अगर रिजर्व डे पर सेमीफाइनल मुकाबला का नतीजा नहीं निकलता है तो कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंची? आईसीसी के नियम के अनुसार ऐसा होता है तो ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम अगले राउंड में पहुंचेगी। भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर थी जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर। मैच नहीं होने की स्थिति में भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा जबकि ऑस्ट्रेलिया का सफर समाप्त हो जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पलड़ा भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में चार मुकाबले हुए हैं। इसमें टीम इंडिया ने 2 जीत हासिल की जबकि ऑस्ट्रेलिया को एक जीत मिली। एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था। भारत को ऑस्ट्रेलिया पर दोनों जीत नॉकआउट मुकाबलों में मिली है। 1998 और 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अब करीब 25 साल बाद दोनों टीमें एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट में भिड़ेंगी।

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/04/india-australia-is-reserved-for-the-semi-finals-or-not-know-what-is-the-rule-of-icc-when-it-rains/feed/ 0 142460
इंजमाम उल हक़ ने भारत के खिलाफ उगला जहर! सभी देशों से की IPL बॉयकॉट की अपील! https://rozanakhabar.live/2025/03/02/inzamam-ul-haq-has-given-ipl-boycott-appeal-to-all-countries-raised-poison-against-india/ https://rozanakhabar.live/2025/03/02/inzamam-ul-haq-has-given-ipl-boycott-appeal-to-all-countries-raised-poison-against-india/#respond Sun, 02 Mar 2025 01:55:49 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142390

पाकिस्तान को 29 साल बाद आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली है। 19 मार्च से शुरू हुए इस मिनी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। लेकिन पहला सेमीफाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर भारत फाइनल में पहुँच जाता है, तो फ़ाइनल भी पाकिस्तान बाहर खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट की मेजबानी भले ही पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले दुबई में खेल रही है। कुछ क्रिकेटरों ने इसे भारतीय टीम के लिए फायदेमंद भी करार दिया है। उनका मानना है कि बाकी टीमों को ट्रैवल करना पड़ रहा है, जबकि इंडिया इससे बची हुई है। एक तरह से देखा जाए तो वर्ल्ड क्रिकेट में बीसीसीआई का दबदबा नजर आता है। इस पूरे मसले पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने सवाल खड़े किए हैं।

BCCI के खिलाफ एकजुट हों बाकी क्रिकेट बोर्ड

एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए इंजमाम ने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़ दीजिए। वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप खिलाड़ी आईपीएल में भाग लेते हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी बाकी लीग में नहीं खेलते। अन्य बोर्डों को अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजना बंद कर देना चाहिए। यदि BCCI भारतीय खिलाड़ियों को दूसरे लीगों में नहीं भेजते हैं, तो अन्य बोर्डों को भी इस पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए।”दुनिया भर के खिलाड़ी (पाकिस्तान को छोड़कर) आईपीएल के लिए भारत आते हैं, जबकि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है। इसके लिए भारतीय खिलाड़ी को आईपीएल सहित भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ता है। भारतीय खिलाड़ी को रिटायर होने तक इंग्लैंड में केवल काउंटी क्रिकेट और लिस्ट ए क्रिकेट खेलने की अनुमति है। जो लोग विदेशी लीग में भाग ले चुके हैं, वे बीसीसीआई के टूर्नामेंट में वापसी नहीं कर सकते।

दिलचस्प बात यह है कि कई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच तक छोड़ने के लिए तैयार हैं। 2019 विश्व कप से पहले, कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने आखिरी सीरीज में हिस्सा नहीं लिया। पाकिस्तानी खिलाड़ी केवल एक आईपीएल सीजन (2008 में) का हिस्सा रहे हैं। वे आईपीएल 2009 की नीलामी का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अज़हर महमूद ने ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त करने के बाद ही आईपीएल खेला। उन्होंने पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला था।

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/02/inzamam-ul-haq-has-given-ipl-boycott-appeal-to-all-countries-raised-poison-against-india/feed/ 0 142390
भारत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को भी लगा झटका, मिशेल स्टार्क बाहर, यह दिग्गज करेगा कप्तानी https://rozanakhabar.live/2025/02/12/mitchell-starc-is-out-this-veteran-will-captain/ Wed, 12 Feb 2025 03:01:47 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=141352

ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के घातक खिलाड़ी मिचेल स्टार्क टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वे निजी कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे. इससे पहले टीम के कई खिलाड़ी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यों वाली टीम में बदलाव किया है. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड भी टीम का हिस्सा नहीं हैं.

आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर अपडेट शेयर किया है. उसने बताया कि मिचेल स्टार्क निजी कारणों से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो गए हैं. वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेलेंगे. स्टार्क के बाहर होने के बाद टीम में नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने पांच नए खिलाड़ियों को टीम में एंट्री दी है. सीन एबॉट और बेन ड्वारशुइस को भी मौका मिला है.

अब तक ये खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुए बाहर –

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की एड़ी में चोट लगी है. वे इस वजह से नहीं खेल रहे हैं. जोश हेजलवुड भी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं. ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श की पीठ में दिक्कत है. मार्कस स्टोइनिस भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने बदलाव कप्तान –

ऑस्ट्रेलिया ने एबॉट के साथ-साथ जैक फ्रेजर-मैकगर्क को भी मौका दिया है. फ्रेजर ने बहुत ही कम समय में नाम कमा लिया. उनका अब तक शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलिया ने तनवीर सांघा और स्पेंसर जॉनसन को भी टीम में शामिल किया है. वहीं बेन ड्वारशुइस भी खेलते हुए नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान भी बदला है. दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा.

रिजर्व प्लेयर : कूपर कोनोली.

]]>
141352