champions trophy 2025 – Rozana Khabar https://rozanakhabar.live Thu, 06 Mar 2025 03:04:42 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 दुबई में भारत को खेलना का फायदा मिला? मोहम्मद शमी ने गौतम गंभीर के दावे को किया खारिज! https://rozanakhabar.live/2025/03/06/mohammed-shami-rejected-gautam-gambhirs-claim-of-playing-india-in-dubai/ https://rozanakhabar.live/2025/03/06/mohammed-shami-rejected-gautam-gambhirs-claim-of-playing-india-in-dubai/#respond Thu, 06 Mar 2025 03:04:42 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142515

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गौतम गंभीर के उस बयान को गलत बता दिया है जो उन्होंने कुछ घंटे पहले दिया था. ये बयान है दुबई की पिच को लेकर जिसपर काफी हल्ला मचा हुआ है. दरअसल टीम इंडिया दुबई में ही चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेल रही है ऐसे में ये कहा जा रहा है कि भारतीय टीम को वहां सारे मैच खेलने का फायदा मिल रहा है. फाइनल में पहुंचने के बाद गौतम गंभीर ने इस बात को ही सिरे से नकार दिया था. उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस करती है जहां की पिच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम से अलग है. हालांकि अब मोहम्मद शमी ने हेड कोच की बात को अपने बयान से गलत साबित कर दिया है. भारतीय पेस गेंदबाज मोहम्मद शमी ने माना कि चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच दुबई में खेलने से भारत को फायदा हुआ है.

पिच पर क्या बोले शमी?

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बाद कहा, ‘दुबई में लगातार मैच खेलने से हमें फायदा हुआ है, क्योंकि हमें यहां की पिच और स्थितियों की अच्छी समझ हो गई है. एक ही वेन्यू पर सभी मैच खेलना एक प्लस पॉइंट है.’ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के सभी चार मैच दुबई में खेले हैं, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. भारत ने दुबई में खेले गए सभी मैच जीते हैं और अब वह फाइनल में पहुंच गया है. फाइनल मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा, जहां भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड से होगा. दूसरी ओर, टूर्नामेंट के हाइब्रिड फॉर्मेट के कारण अन्य 7 टीमों को पाकिस्तान और यूएई के बीच लगातार यात्रा करनी पड़ी है. दक्षिण अफ्रीका को भी टूर्नामेंट के दौरान दुबई जाना पड़ा, लेकिन वह बिना कोई मैच खेले 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान लौट आई.

शमी का शानदार प्रदर्शन

34 वर्षीय मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 5 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी उन्होंने 3 विकेट लेकर मैच में अहम भूमिका निभाई. शमी चाहते हैं कि क्रिकेट में सलाइवा का इस्तेमाल दोबारा शुरू हो. उन्होंने कहा, ‘हम रिवर्स स्विंग के लिए कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सलाइवा के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है. हम लगातार सलाइवा के इस्तेमाल की अनुमति देने की अपील कर रहे हैं. अगर यह अनुमति मिलती है, तो रिवर्स स्विंग के साथ खेलना और दिलचस्प हो जाएगा.’

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/06/mohammed-shami-rejected-gautam-gambhirs-claim-of-playing-india-in-dubai/feed/ 0 142515
भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे है या नहीं? जानें बारिश होने पर क्या है ICC का नियम https://rozanakhabar.live/2025/03/04/india-australia-is-reserved-for-the-semi-finals-or-not-know-what-is-the-rule-of-icc-when-it-rains/ https://rozanakhabar.live/2025/03/04/india-australia-is-reserved-for-the-semi-finals-or-not-know-what-is-the-rule-of-icc-when-it-rains/#respond Tue, 04 Mar 2025 03:31:46 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142460

दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नॉकआउट स्टेज में पहुंच गया है। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी। 4 मार्च को यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर होगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होगा। यह टूर्नामेंट अभी तक बारिश से प्रभावित रहा है। कुल तीन मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया।

सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाना है, जहां बारिश के कारण मैच रद्द होने की संभावना न के बराबर है। हालांकि, अगर सेमीफाइनल में वाकई बारिश होती है तो मैच को उसी दिन पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी। अगर ऐसा संभव नहीं होता है तो मैच रिजर्व डे पर वहीं से शुरू होगा, जहां से इसे रोका गया था। दोनों सेमीफाइनल के साथ ही फाइनल के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है।

रिजर्व डे में भी नतीजा नहीं आया तो?

अगर रिजर्व डे पर सेमीफाइनल मुकाबला का नतीजा नहीं निकलता है तो कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंची? आईसीसी के नियम के अनुसार ऐसा होता है तो ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम अगले राउंड में पहुंचेगी। भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर थी जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर। मैच नहीं होने की स्थिति में भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा जबकि ऑस्ट्रेलिया का सफर समाप्त हो जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पलड़ा भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में चार मुकाबले हुए हैं। इसमें टीम इंडिया ने 2 जीत हासिल की जबकि ऑस्ट्रेलिया को एक जीत मिली। एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था। भारत को ऑस्ट्रेलिया पर दोनों जीत नॉकआउट मुकाबलों में मिली है। 1998 और 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अब करीब 25 साल बाद दोनों टीमें एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट में भिड़ेंगी।

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/04/india-australia-is-reserved-for-the-semi-finals-or-not-know-what-is-the-rule-of-icc-when-it-rains/feed/ 0 142460
वरुण चक्रवर्ती ने खोला पंजा, भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया, अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी टक्कर https://rozanakhabar.live/2025/03/03/varun-chakraborty-opened-claw-india-defeated-new-zealand-by-44-runs-now-will-compete-with-australia-in-the-semi-finals/ https://rozanakhabar.live/2025/03/03/varun-chakraborty-opened-claw-india-defeated-new-zealand-by-44-runs-now-will-compete-with-australia-in-the-semi-finals/#respond Mon, 03 Mar 2025 04:33:23 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142415

 नई दिल्ली। वरुण चक्रवर्ती के पंजे की बदौलत भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में न्‍यूजीलैंड को 44 रन से हराया। अब सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। ऐसे में भारत के पास वनडे विश्‍व कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका होगा।

4 स्पिनर्स के साथ उतरी भारतीय टीम

इस मैच में भारतीय टीम के पास जहां दो तेज गेंदबाजी और चार स्पिन गेंदबाजी विकल्प थे तो वहीं न्यूजीलैंड तीन तेज गेंदबाजी और तीन स्पिन विकल्प के साथ उतरी थी। टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेने के बाद न्‍यूजीलैंड ने धीमी पिच पर स्लोअर गेंदों का इतना बेहतर इस्तेमाल किया कि भारतीय टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 249 रन बना पाई। जवाब में कीवी टीम 205 रन पर सिमट गई। भारतीय स्पिनर्स ने 9 विकेट लिए।

भारत की खराब शुरुआत

शुभमन गिल (2), रोहित शर्मा (15) और 300वां वनडे खेल रहे विराट कोहली (11) के फेल होने के कारण भारत ने सिर्फ 30 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। श्रेयस अय्यर ने 79 और हार्दिक पांड्या ने आखिर में 45 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम को संभाला लेकिन ये काफी नहीं था। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सिर्फ आठ ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिए जिसमें उसके क्षेत्ररक्षकों ने कमाल का साथ दिया।

खासतौर पर फिलिप्स ने विराट और विलियमसन ने अक्षर व जडेजा को बेहतरीन तरीके से लपका। दुबई में आइएलटी-20 के मुकाबले हुए हैं और यही कारण है कि यहां पर पिचें धीमी हो गईं हैं। गेंद फंसकर आ रही थी और भारतीय शीर्षक्रम उसमें और फंसता गया। तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद अय्यर ने अक्षर पटेल (42) के साथ चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला।

अय्यर ने लगाया अर्धशतक

टीम ने 25वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। अय्यर ने रचिन रवींद्र की गेंद पर एक रन लेकर 75 गेंद में अपना सबसे धीमा अर्धशतक पूरा किया। अक्षर ने ब्रेसवेल की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा लेकिन रचिन की अधिक उछाल लेती गेंद से सामंजस्य बिठाने में नाकाम रहे और गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर विलियमसन के हाथों में चली गई। अय्यर ने लोकेश राहुल के साथ भी 44 रन की साझेदारी की लेकिन एक बार फिर राहुल बड़ी पारी नहीं खेल सके।

अभी तक ये समझ में नहीं आ रहा है कि राहुल का टीम में रोल क्या है क्योंकि विकेटकीपिंग में भी उन्होंने एक आसान गेंद छोड़ी जिस पर चौका गया। अंपायर ने भले ही इसे वाइड दिया लेकिन रीप्ले में साफ दिख रहा था कि कुलदीप की गेंद टाम लाथम के बल्ले से लगकर गई थी। लाथम की यह पहली गेंद थी। अगर वह यहां आउट हो जाते तो न्यूजीलैंड पर दबाव बन जाता।

पांड्या ने बनाए 45 रन

भारत की पारी के आखिर में पांड्या ने छक्का जड़ टीम को 200 रन के करीब पहुंचाया। पांड्या ने 49वें ओवर में जेमीसन के विरुद्ध लगातार गेंदों पर दो चौके और छक्का लगाकर ओवर से 15 रन बटोरे। हालांकि कुछ मौकों पर उन्होंने एक या दो रन नहीं लिए। अगर वह शमी पर थोड़ा भरोसा करते तो स्कोर 260 के आसपास पहुंच जाता। हेनरी ने पारी की आखिरी गेंद पर शमी को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए।

स्पिनर्स की दम पर जीता भारत

250 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी न्‍यूजीलैंड को रवींद्र जडेजा ने पहला झटका दिया। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर उन्‍होंने रचिन रवींद्र (6) का शिकार किया। इस टूर्नामेंट में पहला मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग (22) को वोल्‍ड किया। 26वें ओवर में कुलदीप यादव ने डेरिल मिचेल को अपने जाल में फंसाया। मिचेल ने 35 गेंदों का सामना किया और 17 रन बनाए। इसके बाद जडेजा ने टॉम लाथम (14) को LBW आउट किया।

36वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने ग्‍लेन फिलिप्‍स को LBW आउट कर भारत की मैच में वापसी करा दी। अपने अगले ओवर में वरुण ने माइकल ब्रेसवेल को LBW आउट कर न्‍यूजीलैंड को बैकफट पर धकेल दिया। केन विलियमसन शतक से चूक गए और उन्‍होंने 81 रन बनाए। कप्‍तान मिचेल सेंटनर ने 28, मैच हेनरी ने 2 और विलियम ओरूर्के ने 1 रन बनाया।

भारत की ओर से स्पिनर्स ने 9 विकेट चटकाए। वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव को 2 सफलताएं मिलीं। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या के खाते में 1-1 विकेट आया।

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/03/varun-chakraborty-opened-claw-india-defeated-new-zealand-by-44-runs-now-will-compete-with-australia-in-the-semi-finals/feed/ 0 142415
इंजमाम उल हक़ ने भारत के खिलाफ उगला जहर! सभी देशों से की IPL बॉयकॉट की अपील! https://rozanakhabar.live/2025/03/02/inzamam-ul-haq-has-given-ipl-boycott-appeal-to-all-countries-raised-poison-against-india/ https://rozanakhabar.live/2025/03/02/inzamam-ul-haq-has-given-ipl-boycott-appeal-to-all-countries-raised-poison-against-india/#respond Sun, 02 Mar 2025 01:55:49 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142390

पाकिस्तान को 29 साल बाद आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली है। 19 मार्च से शुरू हुए इस मिनी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। लेकिन पहला सेमीफाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर भारत फाइनल में पहुँच जाता है, तो फ़ाइनल भी पाकिस्तान बाहर खेला जाएगा।

इस टूर्नामेंट की मेजबानी भले ही पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले दुबई में खेल रही है। कुछ क्रिकेटरों ने इसे भारतीय टीम के लिए फायदेमंद भी करार दिया है। उनका मानना है कि बाकी टीमों को ट्रैवल करना पड़ रहा है, जबकि इंडिया इससे बची हुई है। एक तरह से देखा जाए तो वर्ल्ड क्रिकेट में बीसीसीआई का दबदबा नजर आता है। इस पूरे मसले पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने सवाल खड़े किए हैं।

BCCI के खिलाफ एकजुट हों बाकी क्रिकेट बोर्ड

एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए इंजमाम ने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी को छोड़ दीजिए। वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप खिलाड़ी आईपीएल में भाग लेते हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी बाकी लीग में नहीं खेलते। अन्य बोर्डों को अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में भेजना बंद कर देना चाहिए। यदि BCCI भारतीय खिलाड़ियों को दूसरे लीगों में नहीं भेजते हैं, तो अन्य बोर्डों को भी इस पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए।”दुनिया भर के खिलाड़ी (पाकिस्तान को छोड़कर) आईपीएल के लिए भारत आते हैं, जबकि बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है। इसके लिए भारतीय खिलाड़ी को आईपीएल सहित भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ता है। भारतीय खिलाड़ी को रिटायर होने तक इंग्लैंड में केवल काउंटी क्रिकेट और लिस्ट ए क्रिकेट खेलने की अनुमति है। जो लोग विदेशी लीग में भाग ले चुके हैं, वे बीसीसीआई के टूर्नामेंट में वापसी नहीं कर सकते।

दिलचस्प बात यह है कि कई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच तक छोड़ने के लिए तैयार हैं। 2019 विश्व कप से पहले, कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने आखिरी सीरीज में हिस्सा नहीं लिया। पाकिस्तानी खिलाड़ी केवल एक आईपीएल सीजन (2008 में) का हिस्सा रहे हैं। वे आईपीएल 2009 की नीलामी का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अज़हर महमूद ने ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त करने के बाद ही आईपीएल खेला। उन्होंने पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला था।

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/02/inzamam-ul-haq-has-given-ipl-boycott-appeal-to-all-countries-raised-poison-against-india/feed/ 0 142390
शुभमन गिल को भारत का उप-कप्तान क्यों बनाया गया? रोहित शर्मा ने दिया सवाल का जवाब https://rozanakhabar.live/2025/02/20/why-shubman-gill-was-made-the-vice-captain-of-india-rohit-sharma-answered-the-question/ https://rozanakhabar.live/2025/02/20/why-shubman-gill-was-made-the-vice-captain-of-india-rohit-sharma-answered-the-question/#respond Thu, 20 Feb 2025 03:20:32 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142221

नई दिल्ली: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में होने वाले मैच से पहले प्रेस को संबोधित किया. इसके साथ ही रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने इरादे जाहिर कर दिया हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी हमारे लिए एक बड़ा टूर्नामेंट है और हम इसे जीतना चाहते हैं. हम इसे उसी तरह खेलेंगे जैसे सभी टूर्नामेंट खेलते आए हैं’.

दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच 20 फरवरी, गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे से चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच खेला जाने वाला है. इससे पहले आज यानी बुधवार (19 फरवरी) को दुबई में रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की है. इस दौरान रोहित ने कई अहम सवालों का जवाब दिया है.

रोहित ने बताया गिल को क्यों बनाया गया कप्तान

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल के बारे में भी बात की है. उन्होंने गिल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘शुभमन गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उनके आंकड़े अद्भुत हैं. यही कारण है कि उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है’.

टीम में पांच स्पिनर्स के होने पर क्या बोले रोहित शर्मा

इसके अलावा रोहित शर्मा से टीम में शामिल किए गए पांच स्पिन गेंदबाजों के बारे में भी सवाल किया गया. रोहित ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं 5 स्पिनरों के बारे में नहीं सोचता हूं, बल्कि ये सोचता हूं कि हमारे पास 2 स्पिनर और बाकी 3 ऑलराउंडर हैं, ये सभी हमें टीम में गहराई देते हैं’.

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की जीत का फॉर्मूला भी बातों ही बातों में शेयर किया है. उन्होंने कहा है कि, ‘किसी भी टूर्नामेंट में जीत हासिल करने के लिए आपके टॉप 4 बल्लेबाजों का चलना जरूरी है. अगर वह रन बनाते हैं, तो आपको लिए मैच में जीत हासिल करना आसान हो जाता है’.

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/02/20/why-shubman-gill-was-made-the-vice-captain-of-india-rohit-sharma-answered-the-question/feed/ 0 142221
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेंगे 3 भारतीय दिग्गज, आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी https://rozanakhabar.live/2025/02/16/3-indian-legends-will-retire-after-champions-trophy/ Sun, 16 Feb 2025 03:19:56 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=141491

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जा रहा है, लेकिन टीम इंडिया के मैच दुबई में खेले जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाएगा, लेकिन भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. जिसके लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम 15 फरवरी को मुंबई से दुबई के लिए रवाना हो चुकी है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में तीन दिन बाकी हैं. इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. कहा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी इन तीनों अनुभवी खिलाड़ियों के लिए आखिरी आईसीसी इवेंट साबित हो सकती है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित-विराट-जडेजा का ‘द एंड’?

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि वर्ल्ड कप 2027 अभी काफी दूर है, लेकिन ऐसा लगता है कि खुद खिलाड़ी भी मानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के लिए यह आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होने की पूरी संभावना है.

आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि सवाल यह नहीं है कि ये खिलाड़ी 2027 तक खेल सकते हैं या नहीं, बल्कि असली सवाल यह है कि भारतीय क्रिकेट इन तीनों के बिना कैसा होगा. उन्होंने समझाया कि किसी खिलाड़ी की उम्र मायने नहीं रखती, बल्कि यह देखना जरूरी होता है कि टीम को उनकी सेवाओं की जरूरत कब तक है.

रोहित-विराट-जडेजा ने एक साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की ऐतिहासिक जीत के तुरंत बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. अब जब ये तीनों अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए हैं तो सवाल उठने लगे हैं कि क्या ये तिकड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लेगी? आपको बता दें कि विराट कोहली और रवींद्र जडेजा 36 साल के हैं, जबकि रोहित शर्मा 37 साल के हैं.

]]>
141491
भारत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को भी लगा झटका, मिशेल स्टार्क बाहर, यह दिग्गज करेगा कप्तानी https://rozanakhabar.live/2025/02/12/mitchell-starc-is-out-this-veteran-will-captain/ Wed, 12 Feb 2025 03:01:47 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=141352

ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के घातक खिलाड़ी मिचेल स्टार्क टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वे निजी कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे. इससे पहले टीम के कई खिलाड़ी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यों वाली टीम में बदलाव किया है. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड भी टीम का हिस्सा नहीं हैं.

आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर अपडेट शेयर किया है. उसने बताया कि मिचेल स्टार्क निजी कारणों से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो गए हैं. वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेलेंगे. स्टार्क के बाहर होने के बाद टीम में नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने पांच नए खिलाड़ियों को टीम में एंट्री दी है. सीन एबॉट और बेन ड्वारशुइस को भी मौका मिला है.

अब तक ये खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुए बाहर –

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की एड़ी में चोट लगी है. वे इस वजह से नहीं खेल रहे हैं. जोश हेजलवुड भी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं. ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श की पीठ में दिक्कत है. मार्कस स्टोइनिस भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने बदलाव कप्तान –

ऑस्ट्रेलिया ने एबॉट के साथ-साथ जैक फ्रेजर-मैकगर्क को भी मौका दिया है. फ्रेजर ने बहुत ही कम समय में नाम कमा लिया. उनका अब तक शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलिया ने तनवीर सांघा और स्पेंसर जॉनसन को भी टीम में शामिल किया है. वहीं बेन ड्वारशुइस भी खेलते हुए नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान भी बदला है. दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा.

रिजर्व प्लेयर : कूपर कोनोली.

]]>
141352
रिकी पोंटिंग की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल https://rozanakhabar.live/2025/02/02/ricky-pontings-shocking-prediction-the-final-of-champions-trophy-2025/ Sun, 02 Feb 2025 02:57:47 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=140921

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर दिग्गजों ने भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है. 8 टीमों वाले आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी की. दोनों दिग्गजों ने बताया कि कौन-कौन सी टीमें टूर्नामेंट का फाइनल खेल सकती हैं. तो आइए जानते हैं कि दिग्गजों ने किसका-किसका नाम लिया.

आईसीसी रिव्यू के एपिसोड पर बात करते हुए रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का नाम लिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया को उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया. वहीं रवि शास्त्री ने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को अन्य सेमीफाइनलिस्ट के रूप में चुना.

रिकी पोंटिंग ने कहा, “भारत और ऑस्ट्रेलिया से आगे जा पाना मुश्किल है. अभी दोनों देशों में खिलाड़ियों की क्वॉलिटी के बारे में सोचें और आप हाल के इतिहास में पीछे मुड़कर देखें जब ये बड़े फाइनल और बड़े आईसीसी आयोजन हुए हैं और निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया और भारत कहीं न कहीं मौजूद हैं.”

19 फरवरी से होगी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा. हालांकि टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेलेगी.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे 2023 वर्ल्ड कप फाइनल 

गौरतलब है कि भारत की सरजमीं पर खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थीं. खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में कौन-कौन सी टीमें पहुंचती हैं.

]]>
140921