Australia – Rozana Khabar https://rozanakhabar.live Wed, 12 Feb 2025 03:01:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 भारत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को भी लगा झटका, मिशेल स्टार्क बाहर, यह दिग्गज करेगा कप्तानी https://rozanakhabar.live/2025/02/12/mitchell-starc-is-out-this-veteran-will-captain/ Wed, 12 Feb 2025 03:01:47 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=141352 ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के घातक खिलाड़ी मिचेल स्टार्क टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वे निजी कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे. इससे पहले टीम के कई खिलाड़ी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यों वाली टीम में बदलाव किया है. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड भी टीम का हिस्सा नहीं हैं.

आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर अपडेट शेयर किया है. उसने बताया कि मिचेल स्टार्क निजी कारणों से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो गए हैं. वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेलेंगे. स्टार्क के बाहर होने के बाद टीम में नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने पांच नए खिलाड़ियों को टीम में एंट्री दी है. सीन एबॉट और बेन ड्वारशुइस को भी मौका मिला है.

अब तक ये खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुए बाहर –

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की एड़ी में चोट लगी है. वे इस वजह से नहीं खेल रहे हैं. जोश हेजलवुड भी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं. ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श की पीठ में दिक्कत है. मार्कस स्टोइनिस भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने बदलाव कप्तान –

ऑस्ट्रेलिया ने एबॉट के साथ-साथ जैक फ्रेजर-मैकगर्क को भी मौका दिया है. फ्रेजर ने बहुत ही कम समय में नाम कमा लिया. उनका अब तक शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलिया ने तनवीर सांघा और स्पेंसर जॉनसन को भी टीम में शामिल किया है. वहीं बेन ड्वारशुइस भी खेलते हुए नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान भी बदला है. दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा.

रिजर्व प्लेयर : कूपर कोनोली.

]]>
141352
रिकी पोंटिंग की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल https://rozanakhabar.live/2025/02/02/ricky-pontings-shocking-prediction-the-final-of-champions-trophy-2025/ Sun, 02 Feb 2025 02:57:47 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=140921 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर दिग्गजों ने भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है. 8 टीमों वाले आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी की. दोनों दिग्गजों ने बताया कि कौन-कौन सी टीमें टूर्नामेंट का फाइनल खेल सकती हैं. तो आइए जानते हैं कि दिग्गजों ने किसका-किसका नाम लिया.

आईसीसी रिव्यू के एपिसोड पर बात करते हुए रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का नाम लिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया को उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया. वहीं रवि शास्त्री ने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को अन्य सेमीफाइनलिस्ट के रूप में चुना.

रिकी पोंटिंग ने कहा, “भारत और ऑस्ट्रेलिया से आगे जा पाना मुश्किल है. अभी दोनों देशों में खिलाड़ियों की क्वॉलिटी के बारे में सोचें और आप हाल के इतिहास में पीछे मुड़कर देखें जब ये बड़े फाइनल और बड़े आईसीसी आयोजन हुए हैं और निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया और भारत कहीं न कहीं मौजूद हैं.”

19 फरवरी से होगी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा. हालांकि टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को खेलेगी.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे 2023 वर्ल्ड कप फाइनल 

गौरतलब है कि भारत की सरजमीं पर खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थीं. खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में कौन-कौन सी टीमें पहुंचती हैं.

]]>
140921