Rozana Khabar https://rozanakhabar.live Tue, 25 Mar 2025 04:34:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 दिल्ली कैपिटल्स की जीत से बदली पॉइंट्स टेबल, जानें किस नंबर पर है आपकी फेवरेट टीम https://rozanakhabar.live/2025/03/25/know-which-number-your-favorite-team-is-in-the-number-of-points-tables-changed-by-the-victory-of-delhi-capitals/ https://rozanakhabar.live/2025/03/25/know-which-number-your-favorite-team-is-in-the-number-of-points-tables-changed-by-the-victory-of-delhi-capitals/#respond Tue, 25 Mar 2025 04:34:36 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=143034 नई दिल्ली। IPL 2025 Points Table: नए कप्तान के साथ उतरी लखनऊ और दिल्ली की टीम के बीच आईपीएल 2025 का चौथा मैच बड़ा रोमांचक रहा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लखनऊ के खिलाफ मैच में पहले टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए।

इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आखिरी ओवर में 9 विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल किया। दिल्ली की जीत के रियल हीरो आशुतोष शर्मा रहे, जिन्होंने 66 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को लाजवाब जीत दिलाई।

लखनऊ पर दिल्ली की इस जीत के बाद आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल का क्या हाल रहा, आइए बताते है इस आर्टिकल के जरिए।

IPL 2025 Points Table में टॉप पर किसका राज?

टीम मैच जीत हार टाई अंक नेट रन रेट
SRH 1 1 0 0 2 +2.200
RCB 1 1 0 0 2 +2.137
CSK 1 1 0 0 2 +0.493
DC 1 1 0 0 2 +0.371
PBKS 0 0 0 0 0 0.000
GT 0 0 0 0 0 0.000
LSG 1 0 1 0 0 -0.371
MI 1 0 1 0 0 -0.493
KKR 1 0 1 0 0 -2.137
RR 1 0 1 0 0 -2.200
  • दिल्ली बनाम लखनऊ टीम के बीच खेले गए मैच के बाद आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूद है। हैदराबाद की टीम ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया था। हैदराबाद की टीम इस जीत के बाद 2 प्वाइंट्स और +2.200 नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर है।
  • आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को 7 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया। आरसीबी की टीम अभी 1 मैच में जीत हासिल कर 2 अंक के साथ +2.137 नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है।
  • सीएसके की टीम आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर 2 अंक और +0.493 नेट रन रेट के साथ मौजूद है। सीएसके की टीम ने मुंबई को अपने आईपीएल 2025 के पहले मैच में 4 विकेट से हराया।
  • दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2025 अंक तालिका में चौथे पायदान पर 2 अंक और +0.371 नेट रन रेट के साथ मौजूद हैं। अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने लखनऊ को 1 विकेट से मात दी।
  • पंजाब किंग्स की टीम पांचवें पायदान पर मौजूद है, जबकि गुजरात टाइटंस छठे स्थान पर है। दोनों टीम के बीच आईपीएल 2025 में पहला मैच 25 मार्च को खेला जाएगा।
  • लखनऊ की टीम 7वें पायदान पर 0 अंक और -0.371 नेट रन रेट के साथ मौजूद है।
  • मुंबई इंडियंस की टीम 9वें पायदान और केकेआर की टीम आखिरी स्थान पर मौजूद है।
]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/25/know-which-number-your-favorite-team-is-in-the-number-of-points-tables-changed-by-the-victory-of-delhi-capitals/feed/ 0 143034
ऋषभ पंत की LSG के सामने दिल्ली कैपिटल्स का चैलेंज, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड https://rozanakhabar.live/2025/03/24/know-the-challenge-of-delhi-capitals-in-front-of-rishabh-pants-lsg/ https://rozanakhabar.live/2025/03/24/know-the-challenge-of-delhi-capitals-in-front-of-rishabh-pants-lsg/#respond Mon, 24 Mar 2025 05:52:14 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142993 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-4 में आज (24 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टक्कर होनी है. यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होगा. दिल्ली और लखनऊ दोनों ही टीमों का लक्ष्य आईपीएल के इस नए सत्र में जीत से आगाज करने पर होगा. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

पंत और राहुल पर होंगी निगाहें

इस मुकाबले में सबकी निगाहें ऋषभ पंत और केएल राहुल पर होंगी. पंत पिछले आईपीएल सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. पंत को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीद लिया था. आईपीएल के जरिए पंत सफेद गेंद के प्रारूप में खुद को स्थापित करना चाहेंगे.

ऋषभ पंत चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. दूसरी ओर केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स में चले गए हैं. हालांकि राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर बल्लेबाज खेलेंगे. दिल्ली की टीम ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया है, लेकिन बल्लेबाजी में राहुल की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.

दिल्ली की टीम में साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस भी हैं, जो पिछले साल तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कमान संभाल रहे थे. दिल्ली ने उन्हें उप-कप्तान बनाया है. कागज पर दिल्ली की टीम काफी मजबूत नजर आती है क्योंकि उसके पास विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा कॉम्बिनेशन है. दूसरी तरफ लखनऊ के पास केवल छह विदेशी खिलाड़ी हैं.

दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी में जहां फाफ डु प्लेसिस के अनुभव का फायदा मिलेगा, जबकि करुण नायर की मौजूदगी में दिल्ली का मध्यक्रम मजबूत नजर आता है जिसमें राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी और आशुतोष शर्मा भी शामिल हैं. दिल्ली की गेंदबाजी यूनिट भी मजबूत नजर आ रही है. उसके पास ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं. स्पिन विभाग में भारत के दो अनुभवी स्पिनर अक्षर और कुलदीप यादव शामिल हैं. उसके तेज गेंदबाजी विभाग में स्टार्क के अलावा टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार और दुष्मंथा चमीरा शामिल हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स को उम्मीद होगी कि उनके भारतीय खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ियों के साथ अच्छी तरह से सामंजस्य बिठाएंगे. विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श केवल एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में उपलब्ध हैं. ऐसे में लखनऊ को डेविड मिलर और एडेन मार्करम की साउथ अफ्रीकी जोड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. निकोलस पूरन के रूप में लखनऊ के पास विस्फोटक बल्लेबाज है, जो अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं.

निकोलस पूरन के अलावा लखनऊ की टीम में आयुष बदोनी, अब्दुल समद और शाहबाज अहमद के रूप में अच्छे भारतीय बल्लेबाज हैं. लखनऊ के लिए गेंदबाजी विभाग हालांकि चिंता का विषय है क्योंकि उसके भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव, आवेश खान और आकाश दीप अभी चोटों से उबर रहे हैं. ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल करने से लखनऊ को मजबूती मिली है.

ऐसा है दोनों टीमों के बीच H2H

देखा जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में अब तक पांच मैच खेले गए हैं. इस दौरान तीन मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत हासिल की है. जबकि एक मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स ने जीता. आईपीएल 2024 में दोनों ही मैचों में दिल्ली ने लखनऊ को पराजित किया था.

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी. नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: ऋषभ पंत (कप्तान/ विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बदोनी, आवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई.

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/24/know-the-challenge-of-delhi-capitals-in-front-of-rishabh-pants-lsg/feed/ 0 142993
IPL 2025 के पहले ही मैच में कोहली रच देंगे नया इतिहास, रोहित और DK के खास क्लब में हो जाएंगे शामिल https://rozanakhabar.live/2025/03/22/kohli-will-create-new-history-in-rohit-and-dks-special-club-in-the-first-match-of-ipl-2025/ https://rozanakhabar.live/2025/03/22/kohli-will-create-new-history-in-rohit-and-dks-special-club-in-the-first-match-of-ipl-2025/#respond Sat, 22 Mar 2025 03:37:16 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142915 कई दिनों के इंतजार के बाद अब एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग की वापसी हो गई है. शनिवार 22 मार्च से कोलकाता के ऐतिासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में IPL 2025 सीजन की शुरुआत हो रही है. लीग के 18वें सीजन के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्कर होगी. घरेलू मैदान पर खेल रही कोलकाता पर तो फैंस की नजरें होंगी ही लेकिन हर किसी के फेवरेट बेंगलुरु के विराट कोहली पर भी सबका ध्यान होगा, जो इस मैच में 38 रन बनाते ही एक खास मुकाम हासिल कर लेंगे.

ईडन गार्डन्स में शनिवार को होने वाला आईपीएल 2025 का पहला मैच बेहद खास है. दोनों टीमें पूरे 17 साल के बाद आईपीएल के किसी सीजन के पहले मैच में टकरा रही हैं. इससे पहले 2008 में आईपीएल के पहले ही सीजन में बेंगलुरु और कोलकाता की टूर्नामेंट के पहले मैच में भिड़ंत हुई थी. तब वो मुकाबला कोलकाता ने शानदार अंदाज में जीता था. अब बेंगलुरु भी कुछ वैसा ही करने की उम्मीद करेगी.

सिर्फ 38 रन दूर कोहली

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले स्टार बल्लेबाज और बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर अपनी टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ रहेंगे. पिछले सीजन के ऑरेन्ज कैप विजेता कोहली एक बार फिर कोलकाता के खिलाफ रन बनाने का सिलसिला जारी रखेंगे. कोहली के लिए ये मैच खास साबित हो सकता है और इसके लिए उन्हें सिर्फ 38 रन की जरूरत होगी.

कोहली अगर इस मैच में ये 38 रन बना लेते हैं तो उनके कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1000 रन पूरे हो जाएंगे. कोहली ने अभी तक आईपीएल में कोलकाता के खिलाफ 31 पारियों में 962 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 38 का और स्ट्राइक रेट 132 का है. कोहली ने केकेआर के खिलाफ 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. उनसे ज्यादा रन सिर्फ डेविड वॉर्नर (1093) और रोहित शर्मा (1070) के हैं.

बन जाएंगे पहले बल्लेबाज

इतना ही नहीं, कोहली ऐसा करने वाले RCB के पहले बल्लेबाज भी बन जाएंगे. कोहली ने पिछले साल KKR के खिलाफ एक मैच में 59 गेंदों में 83 रन बनाए थे लेकिन दूसरे मैच में सिर्फ 18 रन बना सके थे. बेंगलुरु वो दोनों ही मैच हार गई थी, जिसमें से दूसरे मैच में तो टीम सिर्फ 1 रन से हारी थी. ऐसे में कोहली इस टीम के खिलाफ न सिर्फ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे, बल्कि पिछले सीजन की दोनों हार का बदला लेने की कोशिश भी करेंगे, ताकि नए सीजन की शानदार शुरुआत हो.

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/22/kohli-will-create-new-history-in-rohit-and-dks-special-club-in-the-first-match-of-ipl-2025/feed/ 0 142915
कोहली के बयान का बड़ा असर, नियम बदल सकती है बीसीसीआई, परिवार को ऐसे रख सकेंगे साथ https://rozanakhabar.live/2025/03/19/the-major-impact-of-kohlis-statement-can-change-the-rule-bcci-will-be-able-to-keep-family-like-this/ https://rozanakhabar.live/2025/03/19/the-major-impact-of-kohlis-statement-can-change-the-rule-bcci-will-be-able-to-keep-family-like-this/#respond Wed, 19 Mar 2025 03:43:24 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142858 दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली की ओर से खिलाड़ियों के लिए फैमिली स्टे पॉलिसी में बदलाव किए जाने पर जोर दिए जाने के बाद इसको लेकर भारतीय क्रिकेट में बहस तेज हो गई है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने भी इस मसले पर अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने कहा, यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का फैसला है, लेकिन मेरा मानना है कि हां, आपको परिवार की जरूरत है। हालाकि आपको हर समय टीम के साथ रहने की भी जरूरत है। हमारे समय में हम खुद से कहते थे, क्रिकेट बोर्ड से नहीं, कि पहले हाफ में हमें क्रिकेट खेलने दें, दूसरे हाफ में परिवार को भी वहां आकर इसका आनंद लेना चाहिए। यह एक मिश्रण होना चाहिए।

हालाकि फैमिली स्टे पॉलिसी में बदलाव तब चर्चा में आया जब विराट कोहली ने इस पर नाखुशी जताई थी। ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस पॉलिसी में बदलाव पर विचार करने पर तैयार है। माना जा रहा है कि जो भी खिलाड़ी ऐसा चाहते होंगे कि परिवार और करीबी संबंधी लंबे समय तक उनके साथ दौरे पर रहे तो उन्हें इसके लिए बीसीसीआई से पूर्व अनुमति हासिल करनी होगी।

क्या है फैमिली स्टे पॉलिसी

घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से 3-0 से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मेजबान टीम से भारत को 1-3 की हार मिली थी। इसके चलते भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) की दौड़ से बाहर हो गई थी। ऐसे में बीसीसीआई ने मामले पर संज्ञान लेते हुए खिलाड़ियों के लिए दिशा-निर्देश तय किए। इस दौरान फैमिली स्टे पॉलिसी को लेकर नए नियम लागू किए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के फैमिली स्टे पॉलिसी के नए नियमों के मुताबिक, खिलाड़ी 45 दिनों से अधिक चलने वाली सीरीज या टूर्नामेंट में 14 दिनों तक परिवार को अपने साथ रख सकते हैं। वही, छोटे दौरों के लिए यह सीमा घटाकर सिर्फ 7 दिन कर दी गई है।

विराट कोहली ने क्या कहा था?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कॉन्क्लेव में एक सवाल के जवाब में विराट कोहली ने दौर के दौरान परिवारों की मौजूदगी की जोरदार वकालत की थी। उन्होंने फैमिली स्टे पॉलिसी पर असंतोष जताते हुए कहा था कि परिवार खिलाड़ियों के लिए संतुलन लाते हैं, जो मैदान पर मुश्किल दौर से गुजर रहे होते हैं। खिलाड़ी मैदान से अपने कमरे में लौटकर अकेले और उदास नहीं बैठना चाहता। वह सामान्य रहना चाहता है। फिर आप अपने खेल को सही मायने में जिम्मेदारी के रूप में देख सकते हैं।

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/19/the-major-impact-of-kohlis-statement-can-change-the-rule-bcci-will-be-able-to-keep-family-like-this/feed/ 0 142858
वह लंबे समय तक…, रजत पाटीदार के RCB का कप्तान बनने पर आया विराट कोहली का पहला रिएक्शन https://rozanakhabar.live/2025/03/18/he-came-to-virat-kohlis-first-reaction-when-he-became-the-captain-of-rcb-for-a-long-time/ https://rozanakhabar.live/2025/03/18/he-came-to-virat-kohlis-first-reaction-when-he-became-the-captain-of-rcb-for-a-long-time/#respond Tue, 18 Mar 2025 02:49:18 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142815 भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नए कप्तान रजत पाटीदार का पूरा समर्थन किया है. कोहली का मानना है कि पाटीदार लंबे समय तक टीम का नेतृत्व कर सकते हैं और फ्रेंचाइज़ी को सफलता दिलाने में सक्षम हैं. रजत पाटीदार ने फाफ डु प्लेसिस की जगह ली है, जो इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं. कोहली, जो 2008 से RCB का हिस्सा हैं, विराट कोहली कप्तान के रूप में एक लंबा कार्यकाल पूरा किया और अब भी टीम के अहम खिलाड़ी बने हुए हैं. RCB के अनबॉक्स इवेंट में कोहली ने प्रशंसकों से कहा, “यह खिलाड़ी लंबे समय तक टीम की कमान संभालेगा. वह शानदार काम करेगा और इसमें कप्तानी के सभी गुण मौजूद हैं.”

आरसीबी को आईपीएल खिताब की तलाश  

RCB अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है, लेकिन कोहली को इस बार उम्मीद है. उन्होंने कहा, “18 साल से इस टीम का हिस्सा रहकर मुझे गर्व महसूस होता है. इस बार हमारे पास बेहतरीन टीम है और मैं इस सीजन को लेकर बहुत उत्साहित हूं.” टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोहली के लिए यह पहला आईपीएल सीजन होगा. वहीं, पाटीदार ने कप्तानी मिलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि RCB उनके लिए हमेशा से खास रही है.

रजत पाटीदार RCB के छठे कप्तान बने हैं. उनसे पहले राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस इस भूमिका में रह चुके हैं. RCB के प्रदर्शन की बात करें तो टीम तीन बार (2009, 2011, 2016) फाइनल में पहुंची है और नौ बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. इस बार फैंस को उम्मीद है कि पाटीदार की कप्तानी में टीम पहली बार खिताब जीत सकती है.

रजत पाटीदार 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ईडन गार्डन्स में अपना पहला मैच RCB के कप्तान के रूप में खेलेंगे. उन्होंने भारत के लिए एक वनडे और तीन टेस्ट खेले हैं, लेकिन आईपीएल में अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. RCB से जुड़े उनके सफर की बात करें तो 2021 में 20 लाख रुपये में टीम में शामिल हुए थे और 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, 2023 में चोट के कारण नहीं खेल सके, लेकिन 2024 में 395 रन बनाकर वापसी की.

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/18/he-came-to-virat-kohlis-first-reaction-when-he-became-the-captain-of-rcb-for-a-long-time/feed/ 0 142815
RCB ने विराट कोहली को कप्तान क्यों नहीं बनाया? टीम के साथी खिलाड़ी ने किया खुलासा https://rozanakhabar.live/2025/03/17/why-rcb-did-not-make-virat-kohli-captain/ https://rozanakhabar.live/2025/03/17/why-rcb-did-not-make-virat-kohli-captain/#respond Mon, 17 Mar 2025 02:56:06 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142774 नई दिल्ली। आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हाल ही में अपने नए कप्तान का एलान किया। मध्य प्रदेश के खिलाड़ी रजत पाटीदार को टीम ने अपना नया कप्तान बनाया है। ये फैंस के लिए थोड़ा हैरान करने वाला था, लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली एक बार फिर इस टीम की कमान संभाल सकते हैं।

ऐसा हुआ नहीं और रजत को टीम की कप्तानी सौंप दी गई। भारत के पूर्व कप्तान और चीफ सेलेक्टर कृष्णामाचारी श्रीकांत ने बताया है कि कोहली ने क्यों आरसीबी की कप्तानी नहीं ली होगी। कोहली ने साल 2021 में इस टीम की कप्तानी छोड़ी थी। 2013 से वह इस जिम्मेदारी को निभा रहे थे और दो बार टीम को फाइनल में भी ले गए थे, लेकिन खिताब नहीं दिला सके थे।

श्रीकांत ने बताई वजह

श्रीकांत ने कहा है कि कोहली को अगर कप्तानी मिलती तो भी वह कप्तानी नहीं लेते क्योंकि वह अपनी बैटिंग पर फोकस करना चाहते हैं। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मुझे लगता है कि विराट कप्तानी को न कह देते। वह कहते कि मुझे अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना है। मुझे लगता है कि ये सब विराट कोहली की सहमति के बाद ही हुआ है (रजत पाटीदार को कप्तान बनाना)। ”

श्रीकांत ने कहा कि रजत पाटीदार टीम के लिए अच्छा विकल्प हैं। पूर्व कप्तान ने कहा, “रजत पाटीदार अच्छा विकल्प हैं। उनके पास आईपीएल का अच्छा अनुभव है। उनके साथ अच्छी बात ये है कि उनसे ज्यादा उम्मीदें नहीं होंगी। जब हमने धोनी को 2007 में कप्तान बनाया था तो किसी को ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं। रजत पाटीदार से कप्तान के तौर पर ज्यादा उम्मीदें नहीं होंगी। वह अपने फैसले ले सकेंगे। वह जरूरत पड़ने पर विराट कोहली से सलाह ले सकते हैं।”

पहले खिताब का इंतजार

साल 2021 सीजन के बाद कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद मेगा नीलामी में टीम ने साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी को टीम में शामिल किया और उन्हें कप्तान भी बनाया। उनकी कप्तानी में भी टीम खिताब नहीं जीत सकी। कोहली की कप्तानी में भी टीम खिताबी सूखे को खत्म नहीं कर पाई थी। आरसीबी के फैंस को उम्मीद होगी कि रजत पाटीदार की कप्तानी में 17 साल का सूखा खत्म जाएगा।

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/17/why-rcb-did-not-make-virat-kohli-captain/feed/ 0 142774
टी20 रिटायरमेंट वापस ले लेंगे कोहली? जानें किस टूर्नामेंट में खेलने का दिया हिंट https://rozanakhabar.live/2025/03/16/kohli-will-withdraw-t20-retirement/ https://rozanakhabar.live/2025/03/16/kohli-will-withdraw-t20-retirement/#respond Sun, 16 Mar 2025 03:33:14 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142731  भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा है कि वह अपने टी20 संन्यास से वापसी कर सकते हैं, लेकिन एक शर्त है. कोहली ने पिछले साल भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. बता दें, भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और कोहली ने इसमें अहम भूमिका निभाई थी. कोहली अब आईपीएल की तैयारी में जुटे हैं और शानिवार को वह आरसीबी कैंप में शामिल हुए.

आरसीबी इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में विराट कोहली से सवाल पूछा गया कि क्या ओलंपिक के लिए टी20 फॉर्मेट से संन्यास से वापसी नहीं कर सकते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए कोहली ने कहा,”ओलंपिक के लिए? नहीं. अगर हम स्वर्ण पदक के लिए खेल रहे हैं, तो मैं सिर्फ एक गेम के लिए वापस आ सकता हूं, पदक जीत सकता हूं और फिर घर लौट सकता हूं.” बता दें, क्रिकेट ने 128 साल के बाद ओलंपिक में वापसी की है. 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया है.

36 साल के कोहली दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक हैं. हालांकि, जब वह पहली बार मंच पर आए, तो कोहली उतने फिट नहीं थे. किस बात ने उन्हें अपनी फिटनेस यात्रा शुरू करने के लिए प्रेरित किया, इस पर बोलते हुए कोहली ने कहा कि यह बदलाव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके शुरुआती संघर्षों के बाद आया.

उन्होंने कहा,”कुछ कठिन दौरों के बाद मेरे अंदर बदलाव आया जब मैंने देखा कि खिलाड़ी मैदान पर हमसे ज्यादा देर तक टिके रहते हैं. टीम के नजरिए से चीजें कठिन नहीं थीं लेकिन मेरी मां को समझाना कठिन था. उन्हें लगा कि मैं बीमार दिख रहा हूं. मैंने उन्हें बताया कि दुनिया मेरी ट्रेनिंग के तरीकों के बारे में बात कर रही है और मैं बीमार नहीं हूं. मुझे लगा कि मैं चीजों को बेहतर तरीके से करने में सक्षम हूं.”

इस दौरान विराट कोहली ने यह भी कहा कि आईपीएल ने लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने में अहम भूमिका निभाई है. कोहली ने कहा,”ओलंपिक चैम्पियन बनना शानदार अनुभव होगा. आईपीएल की इसमें बड़ी भूमिका रही है. इसने क्रिकेट को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया कि अब वह ओलंपिक का हिस्सा है. हमारे कुछ खिलाड़ियों के लिये यह बड़ा मौका है.” उन्होंने कहा,”खिलाड़ियों को इसका अनुभव पहली बार होगा. मुझे यकीन है कि हम उस पदक के करीब होंगे. दोनों महिला और पुरूष टीमें.”

कोहली ने यह भी कहा कि महिला प्रीमियर लीग से देश में महिला क्रिकेट में काफी बदलाव आया है. उन्होंने कहा,”अब नजरिया बदल गया है. मुझे लगता है कि बाकी खेलों में भी खिलाड़ी बहुत अच्छा कर रहे हैं और देश से उनको सराहना भी मिल रही है.”

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/16/kohli-will-withdraw-t20-retirement/feed/ 0 142731
लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स को पहले खिताब का इंतजार, ऐसे बन सकती है चैंपियन https://rozanakhabar.live/2025/03/15/for-the-third-consecutive-time-delhi-capitals-reached-the-finals-for-the-third-consecutive-time/ https://rozanakhabar.live/2025/03/15/for-the-third-consecutive-time-delhi-capitals-reached-the-finals-for-the-third-consecutive-time/#respond Sat, 15 Mar 2025 03:25:06 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142698 मुंबई : मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच गुरुवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग (WPL) का एलिमिनेटर खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 47 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. WPL 2025 के फाइनल में अब मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स की टीम से होगा.

मुंबई इंडियंस WPL 2025 के फाइनल में

मैच में गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए (213/4) का विशाल स्कोर खड़ा. मुंबई की ओर से हेली मैथ्यूज और नैट साइवर-ब्रंट ने 77-77 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 12 गेंद में 36 रनों की तूफानी पारी पारी खेली.

मुंबई इंडियंस द्वारा दिए गए 214 रन के टारगेट के जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम 19.2 ओवर में 166 के स्कोर पर सिमट गई और 47 रनों से मैच हार गई. गुजरात की ओर से सलामी बैटर डैनियल गिब्सन (34) टॉप स्कोरर रहीं. फ़ोबे लिचफ़ील्ड (31) और भारती फुलमाली (30) ने आखिरी ओवरों में संघर्ष किया. लेकिन उनकी यह पारियां गुजरात की टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुईं.

हेली मैथ्यूज रहीं जीत की हीरो

मुंबई इंडियंस की एलिमिनेटर में गुजरात जायंट्स पर इस शानदार जीत की हीरो स्टार ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज रहीं. मैथ्यूज ने पहले 50 गेंद में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए उन्होंने 3.2 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस अहम मुकाबले में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

दिल्ली कैपिटल्स से होगा महामुकाबला

महिला प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में अब मुंबई इंडियंस की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होगी. दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला शनिवार, 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 8 बजे से खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. दिल्ली की नजरें इस बार कोई गलती न करते हुए पहली बार यह खिताब अपने नाम करने पर होंगी.

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/15/for-the-third-consecutive-time-delhi-capitals-reached-the-finals-for-the-third-consecutive-time/feed/ 0 142698
जसप्रीत बुमराह से मयंक यादव तक… IPL के शुरूआती मैचों का हिस्सा नहीं होंगे ये खिलाड़ी https://rozanakhabar.live/2025/03/12/these-players-will-not-be-part-of-the-opening-matches-of-ipl-from-jasprit-bumrah-to-mayank-yadav/ https://rozanakhabar.live/2025/03/12/these-players-will-not-be-part-of-the-opening-matches-of-ipl-from-jasprit-bumrah-to-mayank-yadav/#respond Wed, 12 Mar 2025 04:21:52 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142650 इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत में अब चंद दिन बचे हैं. चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के बाद अब दर्शकों पर IPL का खुमार छाएगा. आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च  से हो रही है, जिसका ओपनिंग मैच मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा. यह उद्घाटन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा.

लेकिन IPL के शुरुआती मुकाबलों को लेकर कुछ अपडेट हैं. जसप्रीत बुमराह, हार्दि‍क पंड्या के बाद अब ताजा नाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव का शामिल हुआ है. यह वह ख‍िलाड़ी है, जो शुरुआती मुकाबले या शुरुआती हाफ में नहीं खेलेगा. वहीं, पंड्या क्यों बाहर रहेंगे, इसकी वजह IPL 2024 से जुड़ी हुई है. मयंक यादव आईपीएल 2025 के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे. क्रिकइंफो के अनुसार, मयंक यादव कमर की चोट से उबर रहे हैं.

मयंक ने हाल ही में बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी शुरू की है. वह पिछले अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए डेब्यू के बाद इंजर्ड हो गए थे. मयंक के कमबैक के ल‍िए बीसीसीआई ने अभी तक कोई निश्चित तारीख तय नहीं की है, लेकिन अगर वह अपने बॉल‍िंग वर्कलोड के साथ फिटनेस मापदंडों को पूरा करते हैं, तो वह आईपीएल के दूसरे हाफ में खेल सकते हैं.

टूर्नामेंट के पहले हाफ में मयंक की अनुपलब्धता लखनऊ के लिए झटका है, जिसने उन्हें मेगा नीलामी से पहले 11 करोड़ रुपये (लगभग 1.31 मिलियन डॉलर) में रिटेन किया था. जबकि 2024 सीजन से पहले उन्हें एक अनकैप्ड गेंदबाज के रूप में 20 लाख रुपये में खरीदा गया था. मयंक को इतनी ज्यादा कीमत उनकी गेंदबाजी के कारण मिली, उन्होंने IPL 2024 में लगातार 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंदें फेंकी थीं.

इसी वजह से उनको आईपीएल में अपने पहले दो मैचों में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था. उनकी प्रतिभा को देखकर नेशनल सेलेक्टर्स ने मयंक को फास्ट बॉल‍िंग कॉन्ट्रैक्ट ल‍िस्ट में शामिल किया था.  मयंक का आईपीएल 2024 में सफर केवल 4 मैचों तक था, रिहैब के दौरान, मयंक को एक अलग चोट लग गई, जिससे उनकी वापसी में देरी हुई, लेकिन उन्होंने अंततः बांग्लादेश के ख‍िलाफ टी20 मुकाबला खेला और डेब्यू किया.

बीसीसीआई ने मयंक की चोट के बारे में ड‍िटेल नहीं दी है, पर क्रिकइंफो ने दावा किया है कि मयंक को बाएं हाथ की ओर पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस से संबंध‍ित चोट है. फरवरी में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने LSG टीम निदेशक का पद संभाला है. जहीर ने इसके बाद एक बयान में कहा था कि  वह केवल पूरी तरह से फिट मयंक को ही वापस मैदान में उतारना चाहते हैं. उन्होंने कहा था हम चाहते हैं कि वह 150% फिट हो, न कि केवल 100% फिट. LSG नए कप्तान ऋषभ पंत के नेतृत्व में 24 मार्च को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन का अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार है.

बुमराह क्यों नहीं खेल पाएंग IPL के शुरुआती मुकाबले, जान‍िए वजह…

मुंबई इंडियंस के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर भी ये खबरें आई थीं कि कमर की चोट के कारण IPL के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं. वर्तमान में बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में र‍िहैब के दौर से गुजर रहे बुमराह ने गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं हैं, जो जानकारी है, उसके मुताब‍िक वह अप्रैल की शुरुआत में टीम से जुड़ने के लिए फिट हो सकते हैं, संभवतः टूर्नामेंट के पहले दो सप्ताह बाहर रह सकते हैं.

मुंबई इंडियंस को मार्च में तीन मैच खेलने हैं- 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ, 29 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ और 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ. बुमराह की वापसी 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच में हो सकती है.

बुमराह की गैरमौजूदगी में ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. बुमराह की रिकवरी पर कड़ी नजर रखी जा रही है, क्योंकि आईपीएल के बाद इंग्लैंड में भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

हार्द‍िक पंड्या भी नहीं खेलेंगे पहला मैच 

हार्द‍िक पंड्या आईपीएल 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. हालांकि आने वाले सीजन में मुंबई की कप्तानी वही संभालेंगे. चूंकि हार्द‍िक पर आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच में बैन रहेगा, ऐसे में उनकी जगह कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आ सकते हैं.

दरअसल, आईपीएल 2024 में मुंबई की टीम की कप्तानी करते हुए आख‍िरी मैच में तीसरी बार पंड्या स्लोओवर रेट के दोषी पाए गए थे. पहली बार स्लोओवर रेट का दोषी पाए जाने पर कप्तान पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगता है.  दूसरी बार कप्तान पर 24 लाख रुपए और टीम के दूसरे ख‍िलाड़‍ियों को भी जुर्माना लगाता है. वहीं तीसरी बार ऐसा होने पर कप्तान को 30 लाख रुपए और ख‍िलाड़‍ियों पर जुर्माना लगता है.  तीसरी बार जुर्माना लगने पर कप्तान को एक मैच के लिए बैन भी लगाया जाता है. हार्द‍िक के नेतृत्व में आईपीएल के 2024 सीजन में ऐसा 3 बार हुआ.

हार्द‍िक से स्लोओवर रेट को लेकर तीसरी गलती IPL 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के खि‍लाफ तीसरे मैच में हुई. इसी वजह से अब वो आईपीएल के आगामी सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे.

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई ने जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), हार्द‍िक पंड्या (16.35 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.30 करोड़), त‍िलक वर्मा (8 करोड़) को र‍िटेन किया.  मुंबई इंडियंस के पास एक RTM (राइट टू मैच) कार्ड भी है. ज‍िसका यूज वह आईपीएल के मेगा ऑक्शन के दौरान कर सकती है.मुंबई की टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार आईपीएल का ख‍िताब 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में जीता था.

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/12/these-players-will-not-be-part-of-the-opening-matches-of-ipl-from-jasprit-bumrah-to-mayank-yadav/feed/ 0 142650
IPL 2025 से पहले LSG को लगा बड़ा झटका, मयंक यादव आईपीएल के पहले हाफ से बाहर! https://rozanakhabar.live/2025/03/11/lsg-got-a-big-shock-before-ipl-2025-mayank-yadav-out-of-the-first-half-of-ipl/ https://rozanakhabar.live/2025/03/11/lsg-got-a-big-shock-before-ipl-2025-mayank-yadav-out-of-the-first-half-of-ipl/#respond Tue, 11 Mar 2025 03:19:59 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142607 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब बारी है क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग यानी आईपीएल की. आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर दी हैं. इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. लखनऊ सुपर जायंट्स का एक स्टार खिलाड़ी फिलहाल चोट से जुझ रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में कई मैच मिस करने वाले हैं. इस खिलाड़ी ने एलएसजी ने मेगा ऑक्शन से पहले करोड़ों रुपए खर्च करके रिटेन किया था.

IPL 2025 से पहले LSG के लिए बुरी खबर

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव अभी भी अपनी चोट से उभर नहीं सके हैं. मयंक पिछले अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20I डेब्यू सीरीज में चोटिल हो गए थे. वह कमर की चोट से जूझ रहे हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मयंक यादव आईपीएल 2025 के पहले हाफ से बाहर रहेंगे, यानी वह लगभग 7 मैच नहीं खेल पाएंगे. मयंक ने हाल ही में बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी फिर से शुरू की है. अगर वह गेंदबाजी कार्यभार बढ़ाने के साथ-साथ सभी फिटनेस मापदंडों को पूरा करते हैं, तो वह आईपीएल के दूसरे हाफ में खेल सकते हैं.

IPL 2024 में भी साइड स्ट्रेन ने किया परेशान

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2024 सीजन से पहले मयंक यादव को एक अनकैप्ड तेज गेंदबाज के रूप में 20 लाख रुपए में खरीदा गया था. इस दौरान उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वह लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. लेकिन वह आईपीएल 2024 में 4 मैच ही खेल सके थे. इसके बाद वह साइड स्ट्रेन के चलते बाहर हो गए थे. फिर रिहैब के दौरान उन्हें एक और चोट लग गई थी.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने खेला बड़ा दांव

मयंक यादव भले ही चोट से चलते पिछले सीजन में 4 मैच ही खेल सके थे, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन पर भरोसा दिखाया था. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. लेकिन टूर्नामेंट के पहले हाफ में मयंक की अनुपलब्धता एलएसजी के लिए बड़ा झटका है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने अभी तक मयंक की वापसी के लिए कोई निश्चित तारीख तय नहीं की है और ना ही बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर मयंक की चोट के बारे में जानकारी साझा की है.

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/11/lsg-got-a-big-shock-before-ipl-2025-mayank-yadav-out-of-the-first-half-of-ipl/feed/ 0 142607