Breaking News – Rozana Khabar https://rozanakhabar.live Tue, 04 Mar 2025 03:31:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे है या नहीं? जानें बारिश होने पर क्या है ICC का नियम https://rozanakhabar.live/2025/03/04/india-australia-is-reserved-for-the-semi-finals-or-not-know-what-is-the-rule-of-icc-when-it-rains/ https://rozanakhabar.live/2025/03/04/india-australia-is-reserved-for-the-semi-finals-or-not-know-what-is-the-rule-of-icc-when-it-rains/#respond Tue, 04 Mar 2025 03:31:46 +0000 https://nationaltodaymedia.com/?p=142460

दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नॉकआउट स्टेज में पहुंच गया है। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी। 4 मार्च को यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर होगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होगा। यह टूर्नामेंट अभी तक बारिश से प्रभावित रहा है। कुल तीन मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया।

सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाना है, जहां बारिश के कारण मैच रद्द होने की संभावना न के बराबर है। हालांकि, अगर सेमीफाइनल में वाकई बारिश होती है तो मैच को उसी दिन पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी। अगर ऐसा संभव नहीं होता है तो मैच रिजर्व डे पर वहीं से शुरू होगा, जहां से इसे रोका गया था। दोनों सेमीफाइनल के साथ ही फाइनल के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है।

रिजर्व डे में भी नतीजा नहीं आया तो?

अगर रिजर्व डे पर सेमीफाइनल मुकाबला का नतीजा नहीं निकलता है तो कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंची? आईसीसी के नियम के अनुसार ऐसा होता है तो ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम अगले राउंड में पहुंचेगी। भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर थी जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर। मैच नहीं होने की स्थिति में भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा जबकि ऑस्ट्रेलिया का सफर समाप्त हो जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पलड़ा भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में चार मुकाबले हुए हैं। इसमें टीम इंडिया ने 2 जीत हासिल की जबकि ऑस्ट्रेलिया को एक जीत मिली। एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था। भारत को ऑस्ट्रेलिया पर दोनों जीत नॉकआउट मुकाबलों में मिली है। 1998 और 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अब करीब 25 साल बाद दोनों टीमें एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट में भिड़ेंगी।

]]>
https://rozanakhabar.live/2025/03/04/india-australia-is-reserved-for-the-semi-finals-or-not-know-what-is-the-rule-of-icc-when-it-rains/feed/ 0 142460
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेंगे 3 भारतीय दिग्गज, आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी https://rozanakhabar.live/2025/02/16/3-indian-legends-will-retire-after-champions-trophy/ Sun, 16 Feb 2025 03:19:56 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=141491

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जा रहा है, लेकिन टीम इंडिया के मैच दुबई में खेले जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाएगा, लेकिन भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. जिसके लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम 15 फरवरी को मुंबई से दुबई के लिए रवाना हो चुकी है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में तीन दिन बाकी हैं. इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. कहा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी इन तीनों अनुभवी खिलाड़ियों के लिए आखिरी आईसीसी इवेंट साबित हो सकती है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित-विराट-जडेजा का ‘द एंड’?

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि वर्ल्ड कप 2027 अभी काफी दूर है, लेकिन ऐसा लगता है कि खुद खिलाड़ी भी मानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के लिए यह आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होने की पूरी संभावना है.

आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि सवाल यह नहीं है कि ये खिलाड़ी 2027 तक खेल सकते हैं या नहीं, बल्कि असली सवाल यह है कि भारतीय क्रिकेट इन तीनों के बिना कैसा होगा. उन्होंने समझाया कि किसी खिलाड़ी की उम्र मायने नहीं रखती, बल्कि यह देखना जरूरी होता है कि टीम को उनकी सेवाओं की जरूरत कब तक है.

रोहित-विराट-जडेजा ने एक साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की ऐतिहासिक जीत के तुरंत बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. अब जब ये तीनों अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए हैं तो सवाल उठने लगे हैं कि क्या ये तिकड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लेगी? आपको बता दें कि विराट कोहली और रवींद्र जडेजा 36 साल के हैं, जबकि रोहित शर्मा 37 साल के हैं.

]]>
141491
केविन पीटरसन की भविष्यवाणी- बताया कौन सी 4 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में करेंगी प्रवेश https://rozanakhabar.live/2025/02/14/which-4-teams-will-enter-the-semi-finals-of-champions-trophy-2025/ Fri, 14 Feb 2025 03:10:21 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=141424

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान समेत कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. लेकिन खिताब जीतने की रेस में कौन सी टीमें कहां हैं? इस टूर्नामेंट की सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टॉप-4 टीमें कौन सी होंगी? इस सवाल का जवाब दिया है इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने… दरअसल, केविन पीटरसन का मानना है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाएंगी. साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई.

केविन पीटरसन की टॉप-4 टीमें कौन-कौन सी हैं?

केविन पीटरसन ने चैंपियंस ट्रॉफी की टॉप-4 टीमों का चयन आसान नहीं है, यह बहुत मुश्किल है. लेकिन मेरा मानना है कि भारत के अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमें हो सकती हैं. केविन पीटरसन का मानना है कि मिचेल स्टार्क के नहीं होने से ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 2 एशियन टीमें हो सकती हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे है.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्यों दावेदार नहीं?

केविन पीटरसन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं. इसके अलावा कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है, जिसमें मिचेल स्टार्क जैसे बड़े नाम शामिल हैं. दरअसल, मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला किया है. बहरहाल, जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड के बारे में केविन पीटरसन क्या सोचते हैं? केविन पीटरसन ने कहा कि हालिया दिनों में भारत ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा कर दिया. इसका बड़ा असर होने वाला है. इस हार का असर चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के प्रदर्शन पर होगा.

]]>
141424
केएल राहुल या ऋषभ पंत, चैंपियंस ट्रॉफी में कौन होगा भारत का विकेटकीपर? गौतम गंभीर ने किया कंफर्म https://rozanakhabar.live/2025/02/13/kl-rahul-or-rishabh-pant-who-will-be-indias-wicketkeeper-in-champions-trophy/ Thu, 13 Feb 2025 04:40:19 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=141397

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली. यह टीम इंडिया के लिए 50 ओवर फॉर्मेट में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी वनडे सीरीज थी. इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम ने कहीं ना कहीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्लेइंग इलेवन तय कर ली होगी. वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका नहीं मिला. अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलना भी नामुकिन सा लग रहा है. इस बात को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहीं ना कहीं साफ कर दिया है.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद मीडिया से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि केएल राहुल नंबर वन विकेटकीपर हैं और उन्होंने प्रदर्शन किया है. इसके अलावा पंत के बारे में हेड कोच ने कहा कि वक्त आने पर उन्हें मौका मिल सकता है.

गंभीर ने कहा, “अंततः किसी एक के बारे में बात करना काफी मुश्किल है. लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि अगर वह टीम का हिस्सा हैं, तो वक्त आने पर उन्हें मौका मिल सकता है. लेकिन फिलहाल, जाहिर तौर पर केएल राहुल नंबर वन विकेटकीपर हैं और उन्होंने हमारे लिए परफॉर्म किया है.”

गंभीर ने आगे कहा, “जब आपके पास टीम में दो विकेटकीपर होते हैं, तो आप दोनों विकेटकीपर को हमारे जैसी क्वालिटी के साथ नहीं खिला सकते. उम्मीद है कि जब उन्हें (ऋषभ पंत) मौका मिले, तो उन्हें उसके लिए तैयार रहना चाहिए. फिलहाल मैं यही कह सकता हूं. हां, केएल ही वह है जो शुरुआत करने जा रहा है.”

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में राहुल का प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में राहुल नंबर 6 पर बैटिंग के लिए उतरे थे, जिसमें उन्होंने क्रमश: 02 और 10 रन बनाए थे. फिर सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में राहुल नंबर पांच पर बैटिंग के लिए मैदान पर आए और उन्होंने 29 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन स्कोर किए.

]]>
141397
भारत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को भी लगा झटका, मिशेल स्टार्क बाहर, यह दिग्गज करेगा कप्तानी https://rozanakhabar.live/2025/02/12/mitchell-starc-is-out-this-veteran-will-captain/ Wed, 12 Feb 2025 03:01:47 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=141352

ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के घातक खिलाड़ी मिचेल स्टार्क टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वे निजी कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे. इससे पहले टीम के कई खिलाड़ी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यों वाली टीम में बदलाव किया है. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड भी टीम का हिस्सा नहीं हैं.

आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर अपडेट शेयर किया है. उसने बताया कि मिचेल स्टार्क निजी कारणों से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो गए हैं. वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेलेंगे. स्टार्क के बाहर होने के बाद टीम में नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने पांच नए खिलाड़ियों को टीम में एंट्री दी है. सीन एबॉट और बेन ड्वारशुइस को भी मौका मिला है.

अब तक ये खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुए बाहर –

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की एड़ी में चोट लगी है. वे इस वजह से नहीं खेल रहे हैं. जोश हेजलवुड भी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं. ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श की पीठ में दिक्कत है. मार्कस स्टोइनिस भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने बदलाव कप्तान –

ऑस्ट्रेलिया ने एबॉट के साथ-साथ जैक फ्रेजर-मैकगर्क को भी मौका दिया है. फ्रेजर ने बहुत ही कम समय में नाम कमा लिया. उनका अब तक शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलिया ने तनवीर सांघा और स्पेंसर जॉनसन को भी टीम में शामिल किया है. वहीं बेन ड्वारशुइस भी खेलते हुए नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान भी बदला है. दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा.

रिजर्व प्लेयर : कूपर कोनोली.

]]>
141352
टीम इंडिया के लिए अगले 24 घंटे बेहद जरूरी, बुमराह को लेकर आ सकता है बड़ा अपडेट https://rozanakhabar.live/2025/02/11/the-next-24-hours-are-very-important-for-team-india/ Tue, 11 Feb 2025 03:12:32 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=141319

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होने जा रहा है, जिसमें अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। लेकिन अब तक जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है।  बुमराह की जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी। उन्होंने तब से भारत के लिए गेंदबाजी नहीं की है, हालांकि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है, लेकिन अब तक ये साफ नहीं है कि वह कब तक गेंदबाजी करने के लिए फिट होंगे। उनकी फिटनेस को लेकर अब तक अनिश्चितता बनी हुई है।

चैंपियंस ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू

बता दें, भारत चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह की भागीदारी पर अंतिम फैसला 11 फरवरी को लेगा, जो ICC को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी अंतिम टीम सौंपने की आखिरी तारीख है। ऐसे में फैंस BCCI की ओर से पॉजिटिव अपडेट आने की उम्मीद कर रहे हैं। बुमराह इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की सीरीज के लिए वनडे टीम में नहीं हैं। स्पोर्ट्स साइंटिस्ट स्पेशलिस्ट से BCCI को उनकी फिटनेस पर अपडेट देने की उम्मीद है जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला लिया जाएगा जो पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित की जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी को कराची में होना है जबकि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई में भिड़ेंगे।

बुमराह के खेलने पर संशय

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह ने हाल ही में बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी पीठ का स्कैन कराया था। BCCI का मेडिकल स्टाफ अब चयनकर्ताओं और भारतीय टीम प्रबंधन के साथ समन्वय करेगा और फिर कोई फैसला लिया जाएगा। अगर अनफिट होने के कारण बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाते हैं, तो उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया जा सकता है। हर्षित इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैच खेले थे और अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

]]>
141319
रोवमैन पॉवेल का गरजा बल्‍ला, Sikandar Raza का कैमियो; Dubai Capitals ने डेजर्ट वाइपर को रौंदा https://rozanakhabar.live/2025/02/10/rovman-powells-thunderous-bat-sikandar-razas-cameo/ Mon, 10 Feb 2025 05:24:03 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=141266

दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर को हराकर 2025 इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT 2025) का खिताब जीत लिया. दुबई की टीम ने आखिरी ओवर में खिताबी मुकाबला जीता. टीम ने 4 गेंदें शेष रहते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की. टीम को जीत दिलाने में रोवमैन पॉवेल की ताबड़तोड़ पारी ने अहम योगदान दिया. पॉवेल ने रन चेज करते हुए 38 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रन स्कोर किए.

मुकाबले में दुबई कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी डेजर्ट वाइपर ने 20 ओवर में 189/5 रन बोर्ड लगा दिए. पहली पारी के बाद लगा कि दुबई कैपिटल्स ने पहले बॉलिंग करने का गलता फैसला किया, लेकिन रन चेज में शानदार खेल दिखाकर टीम के बल्लेबाज ने इस फैसले को सही साबित किया.

पहले बैटिंग करने वाली डेजर्ट वाइपर के लिए मैक्स होल्डन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 51 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 76 रन स्कोर किए. इस दौरान दुबई कैपिटल्स के लिए ओबेद मैककॉय ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए.

रन चेज में दुबई कैपिटल्स ने किया कमाल 

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी दुबई कैपिटल्स ने 19.2 ओवर में 191/6 रन बोर्ड पर लगाकर जीत अपने नाम कर ली. हालांकि टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. टीम ने शुरुआती तीन विकेट 4.5 ओवर में सिर्फ 31 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे. लेकिन फिर भी टीम के कुछ बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी निभाते हुए अच्छी पारी खेलकर टीम को जीत की लाइन पार करवाई.

टीम के लिए नंबर पांच पर उतरे रोवमैन पॉवेल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 38 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए. इसके अलावा ओपनिंग पर उतरने वाले शाई होप ने 39 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन स्कोर किए. इस दौरान डेजर्ट वाइपर के लिए मोहम्मद आमिर और डेविड पायने ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए.

]]>
141266
विराट कोहली की चोट पर बड़ा अपडेट, क्या वह दूसरा वनडे खेल पाएंगे या नहीं ? https://rozanakhabar.live/2025/02/07/big-update-on-virat-kohlis-injury/ Fri, 07 Feb 2025 03:43:32 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=141169

विराट कोहली ने घुटने में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच नहीं खेला था. यह अच्छी बात रही कि विराट के प्लेइंग इलेवन में ना होने के बावजूद टीम इंडिया ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया है. मुकाबले में गिल ने 87 रनों की मैच विनिंग पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस बीच विराट कोहली की फिटनेस और कटक में होने वाले दूसरे वनडे मैच में उनके खेलने पर बड़ा अपडेट सामने आया है.

मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए शुभमन गिल ने बताया कि विराट कोहली को घुटने में सूजन आई थी और वो मुकाबला खेले जाने से पिछले दिन शाम के अभ्यास सत्र से पहले तक फिट महसूस कर रहे थे. गिल ने कहा, “जब हम सुबह उठे तो पता चला कि विराट को घुटने में हल्की सूजन थी. वो पिछली शाम अभ्यास सत्र तक फिट महसूस कर रहे थे. वो अगले मैच तक बिल्कुल फिट हो जाएंगे.” यह विराट कोहली के करियर के उन चुनिंदा मैचों में से एक है जब विराट को चोट के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा है.

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव पर बोले शुभमन गिल

विराट कोहली वनडे मैचों में तीसरे क्रम पर बैटिंग करते हैं, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ गिल ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी की. बल्लेबाजी क्रम में बदलाव पर शुभमन गिल ने कहा, “मैं टेस्ट मैचों में तीसरे क्रम पर बैटिंग करता हूं, इसलिए यह मेरे लिए ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं था, लेकिन हां परिस्थितियां थोड़ी अलग जरूर थीं. आप नंबर-3 पर बैटिंग कर रहे हैं और शुरुआती विकेट जल्दी गिर जाते हैं तो उन्हें परिस्थिति अनुसार बैटिंग करनी होती है.”

पहले वनडे मैच में 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गए थे. 19 रन के स्कोर तक जायसवाल और रोहित, दोनों आउट हो चुके थे. ऐसे में गिल ने 87 रन की पारी खेल भारत को हार के मुंह में जाने से बचाया था.

]]>
141169
चीते जैसी फुर्ती… 40 की उम्र में खूंखार खिलाड़ी का करिश्माई कैच, विराट की फिटनेस भी फेल https://rozanakhabar.live/2025/02/06/charismatic-catch-of-a-dangerous-player-at-the-age-of-40/ Thu, 06 Feb 2025 03:58:28 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=141123

फाफ डु प्लेसिस इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे 2025 एसए20 लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वह टूर्नामेंट में जोबर्ग सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे हैं. लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में डु प्लेसिस ने एक ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए. 40 साल की उम्र में किसी भी खिलाड़ी के लिए ऐसा कैच पकड़ पाना आसान नहीं होता है.

डु प्लेसिस के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इमरान ताहिर सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बेदिंघम के गेंद फेंकते हैं, जिसे वह कवर्स की दिशा में हवा में खेलते हैं. गेंद को अपनी तरफ आता देख डु प्लेसिस शानदार डाइव लगाकर कैच लपक लेते हैं. यह कैच पहली पारी के 5वें ओवर की पहली गेंद पर लिया गया.

मुकाबला हारी डु प्लेसिस की टीम

बता दें कि एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 32 रनों से जीत हासिल की. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली जोबर्ग सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा.

मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 20 ओवर में 184/6 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए कप्तान एडन मार्करम ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 40 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रन स्कोर किए.

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोबर्ग सुपर किंग्स 20 ओवर में 152/7 रन ही बोर्ड पर लगा सकी. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 17 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन स्कोर किए. इस दौरान सनराइजर्स ईस्टरन केप के लिए क्रिग ओवर्टन, लियाम डॉसन और ओटनील बार्टमैन ने 2-2 विकेट चटकाए.

]]>
141123
राशिद खान ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में बना दिया ‘प्रचंड वर्ल्ड रिकॉर्ड’, इस धुरंधर को छोड़ा पीछे https://rozanakhabar.live/2025/02/05/rashid-khan-created-history-made-a-huge-world-record-in-t20-cricket/ Wed, 05 Feb 2025 04:35:27 +0000 https://todaynewsindia.com/?p=141059

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को पछाड़ कर सबसे ज्यादा विकेट लेने का महारिकॉर्ड अपने नाम किया. राशिद इन दिनों एसए20 में खेल रहे हैं, जिसके जरिए उन्होंने सबसे ज्यादा टी20 विकेट चटकाने का खिताब अपने नाम किया.

बता दें कि राशिद एसए20 में एमआई केपटाउन की कमान संभाल रहे हैं. टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर पार्ल रॉयल्स और एमआई केपटाउन के बीच खेला गया. इसी मुकाबले में राशिद ने अपना पहला विकेट चटकाते ही ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ब्रावो ने अपने टी20 करियर में 631 विकेट चटकाए, जबकि राशिद खान ने 633 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.

10 साल से कम वक्त में राशिद खान ने किया कमाल 

राशिद खान ने अक्टूबर, 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए अपना टी20 डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने महज 1 विकेट चटकाया था. अब 10 साल से भी कम वक्त में वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

पिछले साल (2024) क्रिकेट संन्यास ले चुके ड्वेन ब्रावो ने फरवरी, 2006 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलकर टी20 डेब्यू किया था. ब्रावो को जो आंकड़ा छूने के लिए करीब 18 साल का वक्त लगा, राशिद खान ने उससे बड़ा आंकड़ा महज 10 साल से कम वक्त में छू लिया.

गौरतलब है कि ब्रावो ने 582 टी20 मैचों में 24.40 की औसत से 631 विकेट अपने नाम किए. वहीं राशिद खान ने महज 461 मुकाबलों में 18.07 की औसत से 633 विकेट अपने नाम कर लिए. लिस्ट में तीसरा नंबर वेस्टइंडीज के सुनील नरेन का है, जिन्होंने अब तक 573 विकेट चटका लिए हैं. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर चौथे और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पांचवें नंबर पर आते हैं.

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज 

राशिद खान (अफगानिस्तान) – 633 विकेट
ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) – 631 विकेट
सुनील नरेन (वेस्टइंडीज) – 573 विकेट
इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) – 531 विकेट
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 492 विकेट .

]]>
141059