दिल्ली कैपिटल्स की जीत से बदली पॉइंट्स टेबल, जानें किस नंबर पर है आपकी फेवरेट टीम

-

नई दिल्ली। IPL 2025 Points Table: नए कप्तान के साथ उतरी लखनऊ और दिल्ली की टीम के बीच आईपीएल 2025 का चौथा मैच बड़ा रोमांचक रहा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लखनऊ के खिलाफ मैच में पहले टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया। लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए।

इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आखिरी ओवर में 9 विकेट खोकर इस टारगेट को हासिल किया। दिल्ली की जीत के रियल हीरो आशुतोष शर्मा रहे, जिन्होंने 66 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को लाजवाब जीत दिलाई।

लखनऊ पर दिल्ली की इस जीत के बाद आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल का क्या हाल रहा, आइए बताते है इस आर्टिकल के जरिए।

IPL 2025 Points Table में टॉप पर किसका राज?

टीम मैच जीत हार टाई अंक नेट रन रेट
SRH 1 1 0 0 2 +2.200
RCB 1 1 0 0 2 +2.137
CSK 1 1 0 0 2 +0.493
DC 1 1 0 0 2 +0.371
PBKS 0 0 0 0 0 0.000
GT 0 0 0 0 0 0.000
LSG 1 0 1 0 0 -0.371
MI 1 0 1 0 0 -0.493
KKR 1 0 1 0 0 -2.137
RR 1 0 1 0 0 -2.200
  • दिल्ली बनाम लखनऊ टीम के बीच खेले गए मैच के बाद आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूद है। हैदराबाद की टीम ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया था। हैदराबाद की टीम इस जीत के बाद 2 प्वाइंट्स और +2.200 नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर है।
  • आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को 7 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया। आरसीबी की टीम अभी 1 मैच में जीत हासिल कर 2 अंक के साथ +2.137 नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है।
  • सीएसके की टीम आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर 2 अंक और +0.493 नेट रन रेट के साथ मौजूद है। सीएसके की टीम ने मुंबई को अपने आईपीएल 2025 के पहले मैच में 4 विकेट से हराया।
  • दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2025 अंक तालिका में चौथे पायदान पर 2 अंक और +0.371 नेट रन रेट के साथ मौजूद हैं। अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने लखनऊ को 1 विकेट से मात दी।
  • पंजाब किंग्स की टीम पांचवें पायदान पर मौजूद है, जबकि गुजरात टाइटंस छठे स्थान पर है। दोनों टीम के बीच आईपीएल 2025 में पहला मैच 25 मार्च को खेला जाएगा।
  • लखनऊ की टीम 7वें पायदान पर 0 अंक और -0.371 नेट रन रेट के साथ मौजूद है।
  • मुंबई इंडियंस की टीम 9वें पायदान और केकेआर की टीम आखिरी स्थान पर मौजूद है।

Share this article

Recent posts

Google search engine

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments