IPL 2025 के पहले ही मैच में कोहली रच देंगे नया इतिहास, रोहित और DK के खास क्लब में हो जाएंगे शामिल

-

कई दिनों के इंतजार के बाद अब एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग की वापसी हो गई है. शनिवार 22 मार्च से कोलकाता के ऐतिासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में IPL 2025 सीजन की शुरुआत हो रही है. लीग के 18वें सीजन के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्कर होगी. घरेलू मैदान पर खेल रही कोलकाता पर तो फैंस की नजरें होंगी ही लेकिन हर किसी के फेवरेट बेंगलुरु के विराट कोहली पर भी सबका ध्यान होगा, जो इस मैच में 38 रन बनाते ही एक खास मुकाम हासिल कर लेंगे.

ईडन गार्डन्स में शनिवार को होने वाला आईपीएल 2025 का पहला मैच बेहद खास है. दोनों टीमें पूरे 17 साल के बाद आईपीएल के किसी सीजन के पहले मैच में टकरा रही हैं. इससे पहले 2008 में आईपीएल के पहले ही सीजन में बेंगलुरु और कोलकाता की टूर्नामेंट के पहले मैच में भिड़ंत हुई थी. तब वो मुकाबला कोलकाता ने शानदार अंदाज में जीता था. अब बेंगलुरु भी कुछ वैसा ही करने की उम्मीद करेगी.

सिर्फ 38 रन दूर कोहली

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले स्टार बल्लेबाज और बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर अपनी टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ रहेंगे. पिछले सीजन के ऑरेन्ज कैप विजेता कोहली एक बार फिर कोलकाता के खिलाफ रन बनाने का सिलसिला जारी रखेंगे. कोहली के लिए ये मैच खास साबित हो सकता है और इसके लिए उन्हें सिर्फ 38 रन की जरूरत होगी.

कोहली अगर इस मैच में ये 38 रन बना लेते हैं तो उनके कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1000 रन पूरे हो जाएंगे. कोहली ने अभी तक आईपीएल में कोलकाता के खिलाफ 31 पारियों में 962 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 38 का और स्ट्राइक रेट 132 का है. कोहली ने केकेआर के खिलाफ 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. उनसे ज्यादा रन सिर्फ डेविड वॉर्नर (1093) और रोहित शर्मा (1070) के हैं.

बन जाएंगे पहले बल्लेबाज

इतना ही नहीं, कोहली ऐसा करने वाले RCB के पहले बल्लेबाज भी बन जाएंगे. कोहली ने पिछले साल KKR के खिलाफ एक मैच में 59 गेंदों में 83 रन बनाए थे लेकिन दूसरे मैच में सिर्फ 18 रन बना सके थे. बेंगलुरु वो दोनों ही मैच हार गई थी, जिसमें से दूसरे मैच में तो टीम सिर्फ 1 रन से हारी थी. ऐसे में कोहली इस टीम के खिलाफ न सिर्फ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे, बल्कि पिछले सीजन की दोनों हार का बदला लेने की कोशिश भी करेंगे, ताकि नए सीजन की शानदार शुरुआत हो.

Share this article

Recent posts

Google search engine

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments