टी20 रिटायरमेंट वापस ले लेंगे कोहली? जानें किस टूर्नामेंट में खेलने का दिया हिंट

-

 भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा है कि वह अपने टी20 संन्यास से वापसी कर सकते हैं, लेकिन एक शर्त है. कोहली ने पिछले साल भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. बता दें, भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और कोहली ने इसमें अहम भूमिका निभाई थी. कोहली अब आईपीएल की तैयारी में जुटे हैं और शानिवार को वह आरसीबी कैंप में शामिल हुए.

आरसीबी इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में विराट कोहली से सवाल पूछा गया कि क्या ओलंपिक के लिए टी20 फॉर्मेट से संन्यास से वापसी नहीं कर सकते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए कोहली ने कहा,”ओलंपिक के लिए? नहीं. अगर हम स्वर्ण पदक के लिए खेल रहे हैं, तो मैं सिर्फ एक गेम के लिए वापस आ सकता हूं, पदक जीत सकता हूं और फिर घर लौट सकता हूं.” बता दें, क्रिकेट ने 128 साल के बाद ओलंपिक में वापसी की है. 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया है.

36 साल के कोहली दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक हैं. हालांकि, जब वह पहली बार मंच पर आए, तो कोहली उतने फिट नहीं थे. किस बात ने उन्हें अपनी फिटनेस यात्रा शुरू करने के लिए प्रेरित किया, इस पर बोलते हुए कोहली ने कहा कि यह बदलाव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके शुरुआती संघर्षों के बाद आया.

उन्होंने कहा,”कुछ कठिन दौरों के बाद मेरे अंदर बदलाव आया जब मैंने देखा कि खिलाड़ी मैदान पर हमसे ज्यादा देर तक टिके रहते हैं. टीम के नजरिए से चीजें कठिन नहीं थीं लेकिन मेरी मां को समझाना कठिन था. उन्हें लगा कि मैं बीमार दिख रहा हूं. मैंने उन्हें बताया कि दुनिया मेरी ट्रेनिंग के तरीकों के बारे में बात कर रही है और मैं बीमार नहीं हूं. मुझे लगा कि मैं चीजों को बेहतर तरीके से करने में सक्षम हूं.”

इस दौरान विराट कोहली ने यह भी कहा कि आईपीएल ने लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने में अहम भूमिका निभाई है. कोहली ने कहा,”ओलंपिक चैम्पियन बनना शानदार अनुभव होगा. आईपीएल की इसमें बड़ी भूमिका रही है. इसने क्रिकेट को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया कि अब वह ओलंपिक का हिस्सा है. हमारे कुछ खिलाड़ियों के लिये यह बड़ा मौका है.” उन्होंने कहा,”खिलाड़ियों को इसका अनुभव पहली बार होगा. मुझे यकीन है कि हम उस पदक के करीब होंगे. दोनों महिला और पुरूष टीमें.”

कोहली ने यह भी कहा कि महिला प्रीमियर लीग से देश में महिला क्रिकेट में काफी बदलाव आया है. उन्होंने कहा,”अब नजरिया बदल गया है. मुझे लगता है कि बाकी खेलों में भी खिलाड़ी बहुत अच्छा कर रहे हैं और देश से उनको सराहना भी मिल रही है.”

Share this article

Recent posts

Google search engine

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments