चीते जैसी फुर्ती… 40 की उम्र में खूंखार खिलाड़ी का करिश्माई कैच, विराट की फिटनेस भी फेल

-

फाफ डु प्लेसिस इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे 2025 एसए20 लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वह टूर्नामेंट में जोबर्ग सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे हैं. लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में डु प्लेसिस ने एक ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए. 40 साल की उम्र में किसी भी खिलाड़ी के लिए ऐसा कैच पकड़ पाना आसान नहीं होता है.

डु प्लेसिस के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इमरान ताहिर सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बेदिंघम के गेंद फेंकते हैं, जिसे वह कवर्स की दिशा में हवा में खेलते हैं. गेंद को अपनी तरफ आता देख डु प्लेसिस शानदार डाइव लगाकर कैच लपक लेते हैं. यह कैच पहली पारी के 5वें ओवर की पहली गेंद पर लिया गया.

मुकाबला हारी डु प्लेसिस की टीम

बता दें कि एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 32 रनों से जीत हासिल की. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली जोबर्ग सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा.

मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 20 ओवर में 184/6 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए कप्तान एडन मार्करम ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 40 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रन स्कोर किए.

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोबर्ग सुपर किंग्स 20 ओवर में 152/7 रन ही बोर्ड पर लगा सकी. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 17 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन स्कोर किए. इस दौरान सनराइजर्स ईस्टरन केप के लिए क्रिग ओवर्टन, लियाम डॉसन और ओटनील बार्टमैन ने 2-2 विकेट चटकाए.

Share this article

Recent posts

Google search engine

Popular categories

Recent comments