केएल राहुल या ऋषभ पंत, चैंपियंस ट्रॉफी में कौन होगा भारत का विकेटकीपर? गौतम गंभीर ने किया कंफर्म

-

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली. यह टीम इंडिया के लिए 50 ओवर फॉर्मेट में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी वनडे सीरीज थी. इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम ने कहीं ना कहीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्लेइंग इलेवन तय कर ली होगी. वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका नहीं मिला. अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलना भी नामुकिन सा लग रहा है. इस बात को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहीं ना कहीं साफ कर दिया है.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद मीडिया से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि केएल राहुल नंबर वन विकेटकीपर हैं और उन्होंने प्रदर्शन किया है. इसके अलावा पंत के बारे में हेड कोच ने कहा कि वक्त आने पर उन्हें मौका मिल सकता है.

गंभीर ने कहा, “अंततः किसी एक के बारे में बात करना काफी मुश्किल है. लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि अगर वह टीम का हिस्सा हैं, तो वक्त आने पर उन्हें मौका मिल सकता है. लेकिन फिलहाल, जाहिर तौर पर केएल राहुल नंबर वन विकेटकीपर हैं और उन्होंने हमारे लिए परफॉर्म किया है.”

गंभीर ने आगे कहा, “जब आपके पास टीम में दो विकेटकीपर होते हैं, तो आप दोनों विकेटकीपर को हमारे जैसी क्वालिटी के साथ नहीं खिला सकते. उम्मीद है कि जब उन्हें (ऋषभ पंत) मौका मिले, तो उन्हें उसके लिए तैयार रहना चाहिए. फिलहाल मैं यही कह सकता हूं. हां, केएल ही वह है जो शुरुआत करने जा रहा है.”

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में राहुल का प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में राहुल नंबर 6 पर बैटिंग के लिए उतरे थे, जिसमें उन्होंने क्रमश: 02 और 10 रन बनाए थे. फिर सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में राहुल नंबर पांच पर बैटिंग के लिए मैदान पर आए और उन्होंने 29 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन स्कोर किए.

Share this article

Recent posts

Google search engine

Popular categories

Recent comments