पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, जानें किसका कटा पत्ता और किसे मिला मौका

-

2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है. इस वैश्विक टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. पाकिस्तान को छोड़कर सभी सात देशों ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. अभी मेजबान पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम घोषित नहीं की है. हालांकि, पाकिस्तान की 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की टीम सामने आ गई है. पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने PCB के एलान से पहले स्क्वॉड का खुलासा कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का एलान करेगी. हालांकि, इससे पहले ही टीम सामने आ चुकी है. पिछले कुछ समय से विवादों में चल रहे फखर जमान को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह मिली है. टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान रहेंगे. रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती थीं.

बता दें कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है. टीम इंडिया सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान नहीं जाएगी. ऐसे में भारत अपने मैच यूएई में खेलेगा. इसके अलावा सभी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज भी खेली जानी है. इस त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान के अलावा दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड हैं. चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम ही इस त्रिकोणीय सीरीज में खेलती दिख सकती है.

पाकिस्तान की वनडे टीम में लंबे वक्त के बाद खुशदिल शाह की वापसी हुई है. उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. इसके अलावा टीम में तय्यब ताहिर, कामरान गुलाम और उस्मान खान जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं. अबरार अहमद एकमात्र मुख्य स्पिनर हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद हसनैन हैं. इनका साथ देने के लिए बॉलिंग ऑलराउंडर आमिर जमाल भी हैं.

2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम- फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, तय्यब ताहिर, कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, आमिर जमाल, अबरार अहमद और उस्मान खान.

Share this article

Recent posts

Google search engine

Popular categories

Recent comments